MP Board Exam 2023: एमपी में दोबारा शुरू हुईं 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं, पहली बार फेल हुए बच्चे फिर दे सकते हैं एग्जाम
MP Board Exam: 5वीं-8वीं में फेल, अनुपस्थित या सप्लीमेंट्री पाने वाले छात्रों को राज्य शिक्षा केंद्र एक और मौका दे रहा है. इसमें अगर विद्यार्थी पांचों विषय में फेल हुआ है, तो वह परीक्षा दे सकता है.
MP 5th And 8th Board Exam 2023: राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 5वीं और 8वीं की 22 जून से दोबारा परीक्षा शुरू हुई. ये परीक्षाएं 28 जून तक चलेंगी. इसमें मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण रहे छात्र सम्मिलित हो रहे हैं. इस बार के रिजल्ट में कई तरह की खामियां उजागर हुईं.मूल्यांकन से लेकर रिजल्ट जारी करने तक कई गलतियां हुईं, जिसके चलते बच्चे बहुत परेशान हुए.
प्रदेश में करीब 24 लाख छात्र मार्च-अप्रैल में आयोजित 5वीं-8वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. 13 साल बाद बोर्ड पैटर्न में परीक्षा ली गई, जिसके चलते परीक्षा के रिजल्ट को जारी करने में राज्य शिक्षा केंद्र की खामियां बहुत रहीं. इस परीक्षा में सैकड़ों बच्चों का परिणाम तो शून्य आया था. इसके बाद संशोधित परिणाम जारी किए गए और अब 5वीं, 8वीं के बच्चों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित की जा रही है. पहला पेपर गुरुवार को हुआ. इंदौर (Indore) में चुनिंदा सेंटर पर ये परीक्षा आयोजित की जा रही है..
5वीं और 8वीं की दोबारा परीक्षा
हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों को 10वीं और 12वीं की रूक जाना नहीं परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है. ऐसे में अन्य विद्यालयों में 22 जून से 5वीं और 8वीं कक्षा की इस विशेष परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है. राज्य शिक्षा केंद्र की इस कक्षा 5वीं और 8वीं की दोबारा परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक रखा गया है. इसमें मार्च-अप्रैल में आयोजित मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित और अनत्तीर्ण छात्र सम्मिलित हो रहे हैं.
दरअसल 5वीं, 8वीं में फेल, अनुपस्थित या सप्लीमेंट्री पाने वाले छात्रों को राज्य शिक्षा केंद्र एक और मौका दे रहा है. इसमें अगर विद्यार्थी पांचों विषय में फेल हुआ है, तो वह पांचों विषयों की पूरक परीक्षा दे सकता है. एक दो या जितने विषय में वह फेल हुआ है, उतने विषय की पूरक परीक्षा विद्यार्थी को दे सकता है. कक्षा 5वीं और 8वीं के बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम में असफल रहे विद्यार्थीयों को सभी विषयों में पूरक परीक्षा देने की पात्रता दी गई है.