MP Board Exam 2023: बोर्ड एग्जाम में 10 मिनट लेट पहुंचीं दो छात्राओं को नहीं दी एंट्री, सेंटर हेड को हटाया गया
MP Board Exam: छात्रा का घर एग्जाम सेंटर से 15 किमी की दूरी पर है. छात्राओं के अनुसार वाहन न मिलने की वजह से वो लेट हो गई. इस संबंध में 3 सदस्यीय टीम बनाकर जांच करवाई गई.
![MP Board Exam 2023: बोर्ड एग्जाम में 10 मिनट लेट पहुंचीं दो छात्राओं को नहीं दी एंट्री, सेंटर हेड को हटाया गया MP board exam 2023 girl came late not get entry center head removed in sagar ANN MP Board Exam 2023: बोर्ड एग्जाम में 10 मिनट लेट पहुंचीं दो छात्राओं को नहीं दी एंट्री, सेंटर हेड को हटाया गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/17169b45346016d31d9069d7bb0423751677852846907561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MPBSE 10th and 12th Exam 2023: एमपी में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से लेकर सीएम अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) तक ने स्कूली बच्चों को तनाव मुक्त परीक्षा देने की अपील की है. सागर जिले में 12वीं की परीक्षा में 10 मिनट लेट होने पर दो छात्राओं को रोक दिया गया. इस मामले में कलेक्टर ने वास्तविकता पता करने के लिये जांच कमेटी बना दी. शुरुआती जांच के बाद केंद्राध्यक्ष को हटा दिया गया.
सागर जिले के सरकारी उच्चतर माध्यमिक शाला परसोरिया में कक्षा बारहवीं के पेपर देने से दो छात्राओ को केन्द्र अध्यक्ष /प्राचार्य मती अंजना पाठक ने नियम का हवाला देकर रोक दिया. छात्राओं का कसूर सिर्फ इतना है कि वह 9:10 AM पर परीक्षा केंद्र पहुंची थी. छात्राएं पुष्पा लोधी और मानसी लोधी रहली विधानसभा क्षेत्र के आपचदं गांव की रहने वाली है और यह गांव परसोरिया से 15 किलोमीटर दूर है. छात्राओं को वाहन न मिलने के कारण वह दस मिनिट लेट हो गई. परीक्षा नहीं दे पाने से छात्राओ का रो-रो कर बुरा हाल होगया. परसोरिया स्टैंड पर बने प्रतीक्षालय में जब दोनों छात्राओ पर ग्रामीणों की नजर पड़ी कि आज पेपर है और यह छात्रायें यहां बैठी हैं. इस पर ग्रामीणों ने उनसे पूछा तब छात्राओं ने अपनी आप बीती सुनाई. यह आपबीती मिडिया के सामने आई, तो हड़कंप मच गया.
कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी
2 मार्च को माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की हुई हिंदी विषय की परीक्षा हुई. इसमें दो छात्राओं को 10 मिनट लेट आने पर परीक्षा केंद्र पर न बैठाने की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की. इस संबंध में शिकायत की जांच कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा 3 सदस्यीय कमेटी बनाकर करवाई गई. जांच कमेटी के शुरुआती प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने केंद्राध्यक्ष श्रीमती अंजना पाठक को तत्काल प्रभाव से परसोरिया केंद्राध्यक्ष पद से हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल नया केंद्राध्यक्ष बनाने को कहा है. डीइओ को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं. इस मामले की पूरी जांच प्रतिवेदन अग्रिम कार्रवाई के लिये संभागायुक्त मुकेश शुक्ला भेजा गया.
ये भी पढ़ें: MP News: माफियाओं की कमर तोड़ने के मामले में 'मामा' ने सीएम योगी को छोड़ा पीछे! मुक्त कराई 23000 हेक्टेयर जमीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)