Indore News: इंदौर कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षाओं के करीब 10 पेपर लीक होने को लेकर अनूठा प्रदर्शन किया गया. इंदौर कांग्रेस ने शिक्षा विभाग के आंचलिक अधिकारी को शिक्षा मंत्री के नाम 'बेशर्म का पौधा' भेंट किया. दरअसल सोमवार दोपहर इंदौर के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा शिक्षा विभाग के आंचलिक शिक्षा मंडल में पेपर लीक मामले को लेकर अनूठा प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लिये थे जिस पर शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार (Inder Singh Parmar) का फोटो लगाकर उसपर प्रदेश में व्यापम के बाद दूसरा बड़ा घोटाला लिखा था. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री बेशर्मी तेरा आशरा जैसे स्लोगन लिख कर जमकर नारेबाजी करते की गई. इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंचलिक अधिकारी को शिक्षा मंत्री के नाम 'बेशर्म का पोधा' भेंट किया.


शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा पौधा


वहीं पौधा भेंट करने के बाद शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षा के दौरान 13 दिन में 10 पेपर लीक हो चुके हैं. इसके बावजूद ना तो शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार की ओर से कोई बयान आया ना पेपर लीक करने वालों पर कोई कड़ी कार्यवाही की गई. लाखो विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगा दिया गया और शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव बेशर्म की तरह बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सरकार माफिया की सरकार है, घोटालों की सरकार है. उन्होंने कहा कि आए दिन पेपर लीक हो रहे हैं, चाहे वो नौकरी की परीक्षा हो या कोई और परीक्षा हो, व्यापम घोटाले से बड़ा घोटाला रोज हो रहा है.


राज्य सरकार निशाना साधा


इसी के विरोध शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार के नाम बेशर्म के पौधे आंचलिक अधिकारी को सौंपे गए. उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह से बेशर्म की तरह इन शिक्षा माफियों को बचा रही है, इससे साफ जाहिर है कि सरकार को माफिया चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि आंचलिक अधिकारी ने भी बेशर्म का पौधा स्वीकार किया, इससे साफ जाहिर होता है कि पेपर लीक कांड में सरकार का हाथ है. वहीं इस अनूठे प्रदर्शन में मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह यादव, गिरीश जोशी, मुकेश यादव, अनूप शुक्ला, मेहमूद कुरेशी, नेहा लिंबोडिया, रमेश घाटे, मधुसूदन भलिका मौजूद थे. इसके अलावा नितेश नरवले, सुन्नी राजपाल, निलेश पटेल, गिरीश चितले,मनोज राठौर, सुनील चौहान, नमन कुशवाह भी उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें: MP News: इस मुद्दे पर धीरेंद्र शास्त्री को मिला उमा भारती का साथ, जानें क्यों बोलीं- '...अखिलेश-ममता नमाज पढ़ रहे होते'