Madhya Pradesh Board Exam: मध्य प्रदेश में 17 फरवरी से शुरू हो रही एमपी बोर्ड (MPBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कोरोना संक्रमित (Corona Positive) स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत देने का फैसला किया गया है. बोर्ड ने तय किया है कि परीक्षा में कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकेंगे. प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर इनके लिए अलग से आइसोलेशन रूम बनाए जाएंगे. भोपाल में बोर्ड मीटिंग में इस बारे में अंतिम विमर्श करके यह तय किया गया.


इसके साथ ही दिव्यांग छात्रों, दृष्टिहीन विद्यार्थियों, हाथ संबंधी किसी बीमारी से ग्रस्त छात्रों को कम्प्यूटर और टाइपराइटर जैसी सुविधाएं देने का निर्णय भी लिया गया. कोरोना संक्रमितों के लिए आइसोलेशन रूम बनाने के पीछे तर्क है कि 2 साल के अनुभवों को देखते हुए बोर्ड हर स्टूडेंट को मुख्य परीक्षा में शामिल कराना चाहता है. अलग से परीक्षा आयोजित करने में होने वाले खर्च और व्यवस्थाओं को लेकर कई तकनीकी दिक्कत भी आती हैं.


Ujjain: अगर आपके पास फोन आया तो समझिए 5 लाख तक का इलाज मुफ्त करवाएगी सरकार


62 साल में पहली बार फरवरी में हो रही है परीक्षा


बताया जाता है कि एमपी बोर्ड (MPBSE) के 62 साल के इतिहास में पहली बार फरवरी में परीक्षाएं हो रही हैं. 10वीं और 12वीं के एग्जाम 17-18 फरवरी से शुरू होंगे. इन एग्जाम में इस बार करीब 20 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे है.


मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), मध्य प्रदेश द्वारा 10वीं और 12वीं के मुख्य परीक्षा के साथ प्रेक्टिकल एग्जाम का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. स्कूलों में 12 फरवरी से 25 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. प्राइवेट छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं 18 फरवरी से 20 मार्च के मध्य होंगी. प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक सिर्फ ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश स्कूलों को दिए गए है.


कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल भी घोषित कर दिया गया है. दसवीं की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगी जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को खत्म होगी.


UP Election में महिलाओं का असर, इस बार करीब 7 करोड़ वोटर, कांग्रेस के महिला दांव के बीच किसके पक्ष में वोट करेंगी महिलाएं?