(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Board Exam: इंदौर में 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए इतने छात्र, कोरोना लक्षण वालों के लिए अलग से हुई व्यवस्था
Indore: कोरोना नियमों का पालन करते हुए आज से माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. जानें कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स के लिए क्या हैं इंतजाम?
Indore 10th and 12th Exam: मध्य प्रदेश शिक्षा मण्डल द्वारा कोरोना नियमों का पालन करते हुए 12वीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू की गई है जिसको लेकर इंदौर के 146 सेंटरों पर 36 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इंदौर में महामारी के बाद एक बार फिर से कई सुविधाएं पटरी पर आती हुई नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ की गई है जिसमें करीब 79 हजार परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं.
इसके लिए शिक्षा मंडल द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. जिसके बाद परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है. वहीं सहायक अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल माधुरी परदेशी के अनुसार परीक्षाओं के लिए शहर के 146 सेंटर बनाए गए हैं. जहां पर 12वीं क्लास के 36 हजार के करीब परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिनमें 29 हजार रेगुलर और प्राइवेट फार्म भरने वाले परीक्षार्थी भी शामिल हुए हैं.
इन परीक्षार्थियों को कोविड-19 नियमों के तहत सीटिंग की व्यवस्था सेंटरों पर की गई है. यदि कोई बच्चा कोरोना लक्षण से ग्रसित है तो उसके लिए अलग से आइसोलेट रूम बनाया गया है. ताकि वह परीक्षा से वंचित ना रह सके. बहरहाल कोरोना की तीसरी लहर के बाद स्कूलों पर लगी पाबंदी हटाई गई है जिसके बाद यह दो साल के बाद पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी ऑफलाइन परीक्षा दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: