MP Board Exam: भोपाल में नकल करते पकड़ा गया छात्र, अंडर गारमेंट्स में छुपा कर लाया था स्मार्ट वॉच और फोन
भोपाल में दसवीं की परीक्षा के दौरान एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया है. छात्र अंडर गारमेंट्स में स्मार्ट वॉच और मोबाइल फोन छुपा कर लाया था. जानें कैसे पकड़ा गया छात्र?
MP Board Exam: मध्य प्रदेश में हाई सेकेंडरी हाई स्कूल की परीक्षाएं जारी हैं इसी बीच भोपाल के संत हिरदाराम नगर में हाई स्कूल दसवीं की परीक्षा में गणित के पेपर के दौरान नकल का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.
हिरदाराम नगर के बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में पेपर दे रहे एक छात्र को विभिन्न प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के साथ नकल करते पकड़ा गया. यह स्टूडेंट अपने अंडर गारमेंट्स में स्मार्ट वॉच और मोबाइल फोन छुपा कर लाया था. जिसको ब्लूटूथ के साथ सेट कर यह छात्र नकल कर रहा था. लोकशिक्षण संभागीय संचालक राजीव सिंह तोमर ने बताया कि साजिद नाम के एक प्राइवेट स्टूडेंट द्वारा इस प्रकार से नकल करने का प्रयास किया गया. जिसे फ्लाइंग स्वायड ने नकल करते हुए निरीक्षण के दौरान पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें:
साथ ही आरोपी छात्र के पास से तीनों डिवाइस जब्त कर ली गई हैं. इस मामले में परीक्षा केंद्र द्वारा अनुचित साधन इस्तेमाल करने का मामला छात्र पर दर्ज कराया गया है. मध्य प्रदेश के अंदर मंगलवार को हुए दसवीं के गणित के पेपर में लगभग नकल के 13 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक बार फिर से केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्रअध्यक्षों को नोटिस दिये ये हैं तथा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. आज के दौर में जहां तरह-तरह के डिवाइस आ जाने से नकल के मामले बड़े ही आधुनिक होते जा रहे हैं. वहीं कोविड के दौरान गिरते पढ़ाई के स्तर ने भी इस प्रकार की घटनाओं को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाई है.
इसे भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश की महिला क्रिकेटरों के लिए बड़ी खबर, राज्य सरकार ने लिया ये अहम फैसला