MP Board Exams 2022: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि (Exam Schedule) का एलान कर दिया है. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी 2022 से शुरू होकर 20 मार्च 2022 तक चलेंगी. थ्योरी की परीक्षाओं (Theory Exams) के साथ बोर्ड ने प्रैक्टिकल की तारीख का भी एलान किया है. उसने बताया है कि 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 31 मार्च तक होंगी.
मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं का एलान
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट किया, "10वीं, 12वीं के लिए प्रैक्टिल और थ्योरी की परीक्षा, व्यावसायिक विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) और शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि की परीक्षाएं भी 12 फरवरी से शुरू होंगी."
बदले हुए पैटर्न पर होंगी परीक्षाएं
आपको बता दें कि इससे पहले बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलावों की घोषणा कर चुका है. संशोधित पैटर्न के अनुसार, 10वीं और 12वीं के छात्रों को 80 नंबर सैद्धांतिक विषयों के लिए आवंटित किए जाएंगे और बाकी 20 नंबर प्रैक्टिल और प्रोजेक्ट के लिए होंगे.
प्रत्येक प्रश्न को दिया गया अधिकतम नंबर चार होगा और छात्रों को उसके जवाब 125-150 शब्दों में लिखने होंगे. छात्रों से कहा गया है कि आने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में लंबे प्रश्न नहीं होंगे. उसके अलावा, जवाबों की लंबाई को भी कम कर दिया गया है.
BJP Meeting: रविवार को होगी BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, एजेंडे में है आगामी विधानसभा चुनाव
Earthquake: हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके, जानें कितनी रही तीव्रता