MP Board Exams 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में बचा है थोड़ा ही समय, यहां जानें परीक्षा से जुड़ी सभी अहम बातें और लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स
MPBSE MP Board Exams 2022: कुछ ही समय में मध्य प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. जानिए इस बचे समय में कैसे कर सकते हैं प्रभावी तैयारी.
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है. एमपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी और मार्च के महीने में शुरू हो जाएंगी. अब परीक्षा में ज्यादा समय नहीं बचा है. इस दौरान छात्र अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. ये मौका विशेषतौर पर रिवीजन का मौका है. इस बार एमपी बोर्ड की मार्किंग स्कीम में भी बदलाव किया गया है. जानते हैं एमपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां और परीक्षा की तैयारी के टिप्स.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा –
एमपी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पहले ही जारी कर दी थी. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 के मध्य आयोजित होगी. जबकि एमपी बोर्ड बारहवीं की परीक्षा 17 फरवरी से 31 मार्च 2022 के बीच आयोजित की जाएगी.
जहां तक परीक्षा की टाइमिंग की बात है तो परीक्षा का आयोजन सुबह दस से दोपहर एक बजे के बीच होगा. परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहले पहुंच जाएं और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए निर्देश ध्यान से जरूर पढ़ लें.
अब है रिवीजन और प्रैक्टिस का समय –
इस बचे हुए समय में केवल रिवीजन ही किया जा सकता है. इसलिए बेहतर होगा पिछले साल के पेपर निकालें और उनसे प्रैक्टिस करें. बिलकुल परीक्षा वाले माहौल में एग्जाम दें और पेपर समय से पूरा करने की प्रैक्टिस करें.
पेपर के बाद जहां गलती रह जा रही हो उस एरिया को ठीक से तैयार करें. कुछ भी नया शुरू न करें और जो आता है उसी को पक्का करने पर ध्यान दें. रिवीजन जमकर करें और फॉर्मूले और ट्रिक्स वगैरह लिखकर याद करें.
यह भी पढ़ें: