MP Board Class 12 Exams 2022 Application Correction: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने एमपीबीएसई बारहवीं (MPBSE) परीक्षा 2022 (MP Board Exams 2022) के आवेदनों में सुधार के लिए आज से एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल दी है. वे छात्र जो अपने बारहवीं के आवेदन में किसी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं वे तय तारीख के अंदर ऐसा कर सकते हैं. अंतिम तिथि निकलने के बाद उन्हें ये सुविधा नहीं मिलेगी. बता दें कि एमपीबीएसई (MPBSE) 12वीं परीक्षा के आवेदनों में सुधार आज यानी 12 फरवरी से किए जा सकते हैं और करेक्शन करने की अंतिम तारीख है 14 फरवरी 2022.
इन क्षेत्रों में कर सकते हैं बदलाव –
एमपी बोर्ड (MP Board) 12वीं के छात्र अपने आवेदनों में जिन क्षेत्रों में सुधार कर सकते हैं, वे हैं फोटोग्राफ, माध्यम यानी मीडियम, सब्जेक्ट वगैरह. इसके लिए उन्हें एक तय शुल्क देना होगा और तभी वे एप्लीकेशन में करेक्शन कर पाएंगे.
बोर्ड 14 फरवरी के बाद ऑफलाइन बदले हुए आवेदन स्वीकार नहीं करेगा. बेहतर होगा आप तय समय के अंदर ही ये काम पूरा कर लें.
बदला हुआ प्रवेश-पत्र भी ले लें –
बोर्ड ने स्कूल के प्रिंसिपल्स से भी आग्रह किया है कि वे छात्रों की खोयी हुई फोटा, मीडियम या विषय आदि के बदलाव तय तारीख के पहले ठीक करा लें. छात्रों को भी इस बात का ध्यान रखन है कि उन्हें स्कूल से नए बदले हुए प्रवेश-पत्र लेने होंगे. बता दें एमपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक आयोजित होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. डिटेल जानने के लिए mpbse.nic.in पर जाएं और ये नोटिस देखें.
यह भी पढ़ें: