Madhya Pradesh Board Exams 2022: तय समय पर ही होंगी एमपी बोर्ड परीक्षाएं, जानिए और क्या कहा स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री ने
MP Board class 10th & 12th exams 2022 to be conducted on same schedule: एमपी बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है और परीक्षाएं पहले की तरह तय समय पर ही होंगी.
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चल रही अटकलें अंतत: थम गई हैं. स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर ने साफ कर दिया है कि एमपी बोर्ड परीक्षाएं अपने तय समय पर ही होंगी. परीक्षा शेड्यूल में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. दरअसल पिछले दिनों कोरोना केसेस के बढ़ने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि क्या परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव होगा या नहीं. अब साफ हो गया है कि एमपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं अपने तय समय पर ही होंगी.
इन तारीखों पर होना है एग्जाम –
एमपी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट के मुताबिक एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 18 फरवरी 2022 से आयोजित होंगी, जबकि एमपी बोर्ड बारहवीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएंगी.
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 26 जनवरी के दिन एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे. ये प्रवेश पत्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – mpbse.mponline.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
क्या कहा शिक्षा मंत्री ने –
एमपीबीएसई बोर्ड ने स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर इंदर सिंह परमार का वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘ दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगी.’ यहां देखें वीडियो.
मध्य प्रदेश में खुल गए हैं स्कूल –
मध्य प्रदेश में एक फरवरी से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूलों को भी खोला गया है. स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर का कहना है कि इससे परीक्षाएं समय से आयोजित की जा सकेंगी. इसके साथ ही उन्होंने एमपी बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को बधाई भी दी और कहा कि आशा है कि वे परीक्षाओं में अच्छा करेंगे.
यह भी पढ़ें: