MP News: मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र ने पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षाओं (MP Board Exam 2023) की तारीखों में बदलाव किया है. 23 मार्च से शुरु होने वाली पांचवीं-आठवीं की परीक्षाएं अब 25 मार्च से शुरू होंगी. राज्य शिक्षा केन्द्र के अनुसार पाचवीं-आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर होंगी. 25 मार्च से शुरु होने वाली दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं तीन अप्रैल को समाप्त हो जाएंगी. मप्र राज्य शिक्षा केन्द्र ने कक्षा 3, 4, 6 और 7वीं का भी टाइम टेबल जारी कर दिया है.


चारों कक्षाओं की परीक्षा पांच अप्रैल से शुरू होगी और 12 अप्रैल तक चलेंगी. इसी तरह पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा 25 मार्च से शुरू होगी. दोनों परीक्षाएं तीन अप्रैल को समाप्त होंगी. इससे पहले पांचवीं-आठवीं की परीक्षाएं 23 मार्च से शुरू की जानी थीं. दोनों परीक्षाओं के समय में अब बदलाव किया गया है. पांचवीं-आठवीं की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित किया गया है. 


आठवीं की परीक्षा का टाइम टेबल
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आठवीं परीक्षा के टाइम टेबल के अनुसार 25 मार्च को विज्ञान का पहला पर्चा होगा, जबकि 27 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को प्रथम भाषा विशिष्ट हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी का पेपर रहेगा. 31 मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी, अंग्रेजी माध्यम को छोड़कर अथवा सामान्य हिंदी जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है का पेपर रहेगा. एक अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत, सामान्य हिंदी, उर्दू, मराठी, उड़िया, पंजाबी, अन्य अथवा चित्रकला मूक बधिरों के लिए का पेपर रहेगा वहीं तीन अप्रैल को गणित का पेपर रहेगा.


पांचवीं की परीक्षा का टाइम टेबल
केन्द्र द्वारा जारी पांचवीं की समय सारिणी के अनुसार 25 मार्च को प्रथम भाषा विशिष्ट हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी का पेपर रहेगा. 27 मार्च को पर्यावरण अध्ययन, 29 मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी, अंग्रेजी माध्यम को छोड़कर अथवा सामान्य हिंदी जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है का पेपर रहेगा. 31 मार्च को अतिरिक्त भाषा सामान्य उर्दू, हिंदी, अन्य का पेपर रहेगा, जबकि तीन मार्च को आखिरी पेपर गणित का रहेगा.


Singrauli News: जादू-टोने के शक में पति-पत्नी की हत्या, भतीजे ने आधी रात में दिया वारदात को अंजाम, गिरफ्तार