MPBSE 10th and 12th Exam 2023: मध्य प्रदेश में कल यानि एक मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. 10वीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू होकर 27 मार्च को खत्म होगी. 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 2 मार्च से होगी और समापन एक अप्रैल को होगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा में 32 पेज की उत्तर पुस्तिका परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराएगा. अब परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के कुल 18 लाख 22 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. एक मार्च से शुरू हो रही 10वीं की बोर्ड परीक्षा में नौ लाख 65 हजार और 12वीं की परीक्षा में आठ लाख 57 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे.


कल से माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा 


बोर्ड परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रदेश में 3 हजार 852 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. परीक्षा केंद्रों में 3099 सरकारी और 753 निजी स्कूल शामिल हैं. मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने इस बार 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 324 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील और 294 परीक्षा केंद्रों को संवदेनशील घोषित किया है. परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने नई पहल की है. चार विषयों की उत्तर पुस्तिका पर स्टीकर की जगह बार कोड लगाया गया है.


प्रयोग सफल रहने पर अगले वर्ष सभी विषयों की बारकोडिंग की जाएगी. परीक्षार्थियों को तनाव मुक्त परीक्षा देने का आह्वान किया गया है. मानसिक तनाव दूर करने के लिए उमंग किशोर हेल्पलाइन 14425 और बोर्ड की हेल्पलाइन 18002330175 से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है.


परीक्षार्थियों के लिए जारी किया गया दिशानिर्देश  


परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का विषय संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा. परीक्षार्थियों की परीक्षा हॉल में सुबह 8.30 बजे हाजिरी अनिवार्य होगी. सुबह 8.45 बजे के बाद किसी भी छात्र को एंट्री नहीं मिलेगी. मुख्य उत्तर पुस्तिका में ही सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य होगा. अभिभावक कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए बच्चों को बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देंगे और सुनिश्चित करेंगे की बीमार ना होने पाएं. परीक्षा हॉल में किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, वर्जित कागजात, चिट पुस्तकें, नोट्स, कैलकुलेटर, मोबाइल ले जाना दंडनीय है.


उत्तर पुस्तिका पर परीक्षक के लिए लिखना परीक्षार्थियों को महंगा पड़ेगा. परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका में लाल स्याही या लाल पेंसिल का इस्तेमाल न करें. प्रत्येक परीक्षार्थी को केंद्र पर अनुशासन बनाये रखने के लिए केंद्राध्यक्ष या सहायकों का आदेश पूरी तरह से पालन करना आवश्यक है. अनुशासनहीनता, उद्दंडता और आदेशों की अवहेलना करने पर परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल से निकाला जा सकता है और कार्रवाई भी की जा सकती है. एडमिट कार्ड मांगे जाने पर परीक्षार्थी को दिखाना होगा. प्रत्येक छात्र को रोजाना एडमिट कार्ड के साथ आना जरूरी होगा. 


Indore: कपल ने खोला अनोखा 'डॉगी ढाबा', यहां कुत्तों के खाने, जन्मदिन और बोर्डिंग के लिए है ये खास सर्विस