MP Board Exams 2023: महावीर जयंती की छुट्टी बदली, लेकिन एग्जाम का टाइम टेबल वही, निर्धारित समय पर होंगी परीक्षाएं
MP Board Exam 2023 Schedule: स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश में कहा है कि 3 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जो पहले 4 अप्रैल को निधारित था.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में महावीर जयंती की तारीख जरूर बदल गई है, लेकिन बोर्ड परीक्षाओं की तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महावीर जयंती की छुट्टी के दिन भी मध्य प्रदेश में स्कूल लेवल की परीक्षाएं ली जाएंगी. 3 अप्रैल को ही 12वीं, 8वीं और 5वीं की परीक्षाएं लेने के आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है. 4 अप्रैल के बजाय अब महावीर जयंती के शासकीय अवकाश 3 अप्रैल को रखा गया है.
यहां बता दें कि 4 अप्रैल की जगह 3 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी तय होने के बाद इस दिन होने वाली परीक्षाओं को लेकर संशय बना हुआ था. कक्षा 5वीं, 8वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर टाइम-टेबल में बदलाव की संभावनाएं जताई जा रही थी, लेकिन अब स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि 3 अप्रैल को होने वाली परिक्षाएं यथावत ली जाएंगी.
महावीर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश में कहा है कि 3 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जो पहले 4 अप्रैल को निधारित था. विभाग ने अपने आदेश में आगे कहा कि वर्तमान में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड की परीक्षाओं के साथ कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न की परीक्षाएं संचालित हो रही हैं.
परीक्षाओं की समय सारणी के अनुसार, 3 अप्रैल को निर्धारित कक्षा 12वीं की समाजशास्त्र की परीक्षा और कक्षा 5वीं और 8वीं की गणित और संगीत की परीक्षा समय सारणी अनुसार निर्धारित तिथि 3 अप्रैल 2023 को ही आयोजित होंगी.
मूल्यांकन का काम युद्ध स्तर पर
वहीं, माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है वह चाहता है कि 30 अप्रैल के पहले परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएं. प्रदेश भर के निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों में सीसीटीवी की निगरानी में मूल्यांकन का कार्य चल रहा है.
यह भी पढ़ें: MP News: कंबाइंड कमांडर कांफ्रेंस में शामिल होने भोपाल पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, PM मोदी भी करेंगे शिरकत