MP Board Paper Leak: एमपी में '10वीं का पेपर लीक नहीं हुआ', जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ का दावा
Indore MP Board Exam 2024: जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने बताया कि हमने अपने स्तर पर और भोपाल के स्तर पर जांच की है. जांच में पता चला है कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर वायरल पेपर फर्जी है.
Indore MP Board Exam: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के तहत आज से 10वीं की परीक्षाएं शुरू हुई और खबर आई कि सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर दसवीं का पेपर वायरल हो रहा था. जिसे टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर भेजा गया है. हालांकि मामले के बाद जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन का बयान सामने आया है, उन्होंने इसे फर्जी बताया है.
जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन क्या बोले?
जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने बताया कि हमने अपने स्तर पर और भोपाल के स्तर पर जांच की है इस जांच में पता चला है कि जो पेपर व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर वायरल किया गया वह फर्जी है ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि जो पेपर वायरल हुआ उसका आज के पेपर से कोई मैच नहीं हो रहा है. दोनों ही पेपर एकदम अलग हैं और उनके कोड भी अलग-अलग हैं, इसलिए पेपर लीक होने का प्रश्न ही नहीं उठाता. सिद्धार्थ जैन ने कहा कि इस पेपर को एडिट करके केवल साल बदल दिया गया है बाकी पूरा पेपर फर्जी है. उन्होंने कहा कि कोई भी पेपर लीक नहीं हुआ है.
दरअसल आज सुबह इंदौर में दसवीं कक्षा के हिंदी के पेपर हुए थे जहां सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर दसवीं का पेपर वायरल हो रहा था. कहा जा रहा था कि यह दसवीं का पेपर लीक हुआ है और जिसे टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर भेजा गया है लेकिन बाद में प्रशासन ने इसकी जांच करने की बात कही थी. यह जांच पूरी कर ली गई है और अब इस जांच के नतीजे जो सामने आए उसके मुताबिक पेपर फर्जी निकला है केवल इस पेपर में वर्ष बदल गया है बाकी कोई भी चीज असली पेपर से मैच नहीं हो रही है. जो कोड पेपर पर डाला गया वह भी असली पेपर से अलग है इसलिए ऐसा नहीं कहा जा सकता कि यह पेपर वही है जो आज बच्चों को सुबह दिया गया था आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी हो चुका है और आज से दसवीं की परीक्षाएं शुरू भी हो गई है.
एग्जाम सेंटर्स पर अटेंडेंस और एडमिट कार्ड हुआ डिजिटल
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए समय सारणी घोषित कर दी गई थीं. ये परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी और 6 फरवरी से 5 मार्च तक चलेंगी. इस साल परीक्षा केंद्रों पर अटेंडेंस सहित प्रवेश पत्र को डिजिटल किया गया है. जिसमें बार कोड लगाया गया है. इसके अलावा, सप्लीमेंट्री कॉपी के लिए भी कुछ बदलाव किए गए हैं जिनमें आंसर बुक में भी अब बारकोड लगाया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा के दौरान मौजूद रहने वाले स्टाफ और छात्रों सहित सुरक्षा के उपायों पर भी दिशा निर्देश जारी हुए हैं.
ये है 10वीं कक्षा के लिए समय सारिणी
5 फरवरी हिंदी, 7 फरवरी उर्दू, 9 फरवरी संस्कृत, 13 फरवरी गणित, 15 फरवरी रीजनल लैंग्वेज, 19 फरवरी अंग्रेजी, 22 फरवरी विज्ञान, 26 फरवरी सामाजिक विज्ञान, 28 फरवरी NXQF का पेपर होगा.
ये भी पढ़ें:
MLA Horse Trading Case: सीएम केजरीवाल और आतिशी आज नहीं देंगे जवाब, क्राइम ब्रांच को करना होगा इंतजार