MP Board Class 12th Result 2022 Declared: मध्य प्रदेश बोर्ड बारहवीं कक्षा का रिजल्ट (MP Board 12th Results 2022) घोषित कर दिया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में नतीजे घोषित (MP Board 12th Result 2022 Declared) किए. पिछले साल कोरोना के कारण एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा था. सभी स्ट्रीम्स में सारे छात्र पास हुए थे. इस बार क्लास बारहवीं में (MPBSE Class 10th Result 2022) का रिजल्ट 72.72 प्रतिशत रहा जो कि दसवीं के रिजल्ट से कहीं बेहतर है. इस बार दसवीं का रिजल्ट अच्छा नहीं रहा. एमपी बोर्ड बारहवीं में इस बार फिर लड़कियों ने परचम फहराया. 500 में 494 अंक पाकर प्रगति मित्तल ने टॉप किया है.


पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट –


साल 2021 में क्लास 12 में कुल 6,60,682 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स सभी स्ट्रीम्स में 100 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. कुल 3,43,064 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन, 2,64,295 ने सेकेंड डिवीजन और 48,787 ने थर्ड डिवीजन हासिल की थी.  


यह भी पढ़ें: MP Board 10th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं परीक्षा के नतीजे घोषित, इस बार 59.54 स्टूडेंट्स हुए पास


डिजिलॉकर से ऐसे पाएं मार्कशीट -


एमपी बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट देखने के लिए आप इन वेबसाइट्स - mpresults.nic.in, mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर तो जा ही सकते हैं साथ ही डिजिलॉकर से मार्कशीट भी निकाल सकते हैं.


इन स्टेप्स को फॉलो करें –



  • सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड यूजरनेम और पासवर्ड से डिजिलॉकर ऐप में लॉगिन करें.

  • अब लेफ्ट साइडबार में अपना आधार नंबर डालें और ‘Pull Partner Documents’ बटन दबाएं.

  • पहले ड्रॉप डाउन मेन्यू से Madhya Pradesh Board of Secondary Education टाइप करें.

  • अगले स्टेप में मार्कशीट सेलेक्ट करें जैसे MP Board 12th Exam 2022 Marksheet.

  • पासिंग ईयर, रोल नंबर और बाकी डिटेल्स डालें.

  • इतना करते ही आपकी एमपीबीएसई 12वीं की डिजिटल मार्कशीट दिख जाएगी. अब Get Document बटन दबाकर इसे डाउनलोड कर लें.


यह भी पढ़ें:


MP Board Result 2022: इंतजार खत्म, जारी हुए मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजे, वेबसाइट के अलावा इन माध्यमों से भी देखें रिजल्ट