MP Board Result 2024 Update: मध्य प्रदेश की 10-12वीं की बोर्ड एग्जाम के स्टूडेंट्स को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. प्रदेश में नौ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं-12वीं की बोर्ड एग्जाम दिया था. शिक्षा विभाग के अफसरों के अनुसार इसी महीने में बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
दरअसल, एक अप्रैल से भले ही नए एकेडमिक सेशन की शुरुआत हो गई हो और स्कूल आने वाले स्टूडेंट्स का तिलक लगाकर स्कूलों में एडमिशन भी दिया गया, हालांकि अभी तक बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम नहीं आए हैं. बोर्ड परीक्षाओं को बेसब्री के साथ रिजल्ट का इंतजार है. प्रदेश के 9 लाख 92 हजार 101 स्टूडेंट्स ने 3 हजार 868 सेंटर पर एग्जाम दिया था.
पहली बार किया गया था यह प्रयोग
बोर्ड परीक्षा में पहली एक नया प्रयोग किया गया था. इस प्रयोग के तहत परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट भी दी गई थी, ऐसा एमपी बोर्ड की परीक्षा में पहली बार किया गया. स्टूडेंट्स की आंसर शीट में एक बारकोड लगाया गया था. जबकि इस बार स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री कॉपी लेने का प्रावधान ही नहीं था.
5 फरवरी से शुरू हुई थी 10वीं की परीक्षा
हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत पांच फरवरी से हुई थी. पांच फरवरी को पहला हिन्दी का पेपर था. जबकि 7 फरवरी को उर्दू, 9 फरवरी को संस्कृत, 13 फरवरी को गणित, 15 फरवरी को रीजनल लैंग्वेज, 19 फरवरी को अंग्रेजी, 22 फरवरी को विज्ञान, 26 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 28 फरवरी को एनएसक्यूएफ का पेपर हुआ था.
6 फरवरी से शुरू हुई थी 12वीं की परीक्षा
जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हुई थी. 6 फरवरी को पहला पेपर हिंदी, जबकि 8 फरवरी को अंग्रेजी, 10 फरवरी को ड्राइंग और डिजाइन, 12 फरवरी को फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनीमल हस्बैंड्री, पोल्ट्रीफॉर्मिंग, फिसरीज, विज्ञान के तत्व भारतीय कला का इतिहास. 13 फरवरी को मनौविज्ञान, 15 फरवरी को बायो टेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज, 16 फरवरी को बायलॉजी, 17 फरवरी इंफॉरमेटिक प्रैक्टिस, 20 फरवरी को संस्कृत, 21 फरवरी को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन एलऑफ साइंस एंड मेथेमेक्टिस यूजफुल, फॉर एग्रीकल्चर का एग्जाम था.
इसी तरह 21 फरवरी को ही ड्राइंग एंड पेंटिंग होम मैनेजमेंट व विज्ञान, 23 फरवरी को समाज शास्त्र, 27 फरवरी को मेथेमेक्टिस, 28 फरवरी को एनएसक्यूएफ, 29 फरवरी को राजनीति शास्त्र, 2 मार्च को भूगौल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचाना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, 4 मार्च को कृषि, होम साइंस एवं अकाउंट, 5 मार्च को उर्दू, मराठी का पर्चा था. परीक्षाएं खत्म होने के बाद से ही अब 10वीं-12वीं के परीक्षार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Bhojshala Survey: भोजशाला में ASI के सर्वे का 12वां दिन, हिंदू पक्ष ने शुरू की पूजा