MP Suicide Case: खरगोन और बुरहानपुर से शुक्रवार को दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजे आने के बाद दो छात्रों ने खुदकुशी कर ली. बुरहानपुर में खुदकुशी करने वाला रितेश निजी स्कूल का छात्र था. बताया जा रहा है कि गणित विषय में सप्लीमेंट्री आने की वजह से रितेश डिप्रेशन में चल रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को अभी तक सुसाइड नोट नहीं मिला है. स्कूल संचालक के विजय सिंह परिहार का कहना है कि रितेश पढ़ाई में होनहार था. लेकिन गणित विषय में सप्लीमेंट्री आने के बाद डिप्रेशन में चल रहा था.
खरगोन और बुरहानपुर से आई दर्दनाक खबर
बताया जा रहा है कि रितेश का बड़ा भाई स्कूल का टॉपर था. इस वजह से भी उस पर पढ़ाई का दबाव हो सकता है. खुदकुशी की दूसरी बड़ी घटना खरगोन में हुई. 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा ने दूसरी बार 12वीं की परीक्षा दी थी. दोनों मामलों को देखने से पता चलता है कि बच्चों पर पढ़ाई का बेहद दबाव था. दबाव को झेल नहीं पाने की वजह से उन्होंने मौत को गले लगा लिया.
इंदौर में भी एक छात्रा ने की थी खुदकुशी
अभी दो दिन पहले इंदौर में भी एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी. खुदकुशी की वजह मां की डांट बताया जा रहा है. भाई और बहन की लड़ाई हुई. लड़ाई में भाई ने बहन को चांटा मार दिया. चांटा लगने के बाद बहन ने मां से भाई की शिकायत कर दी. मां की डांट फटकार सुनने के बाद बेटी ने मौत के गले लगा लिया. जानकारों का कहना है कि बच्चों में धैर्य खत्म होता जा रहा है. उन्होंने कहा है कि माता-पिता को बच्चों से संवाद बनाए रखना जरूरी है. बच्चों को अकेलापन महसूस ना होने दे. अवसाद के पीछे अकेलापन भी अहम कारण है.
Bhojshala Survey: भोजशाला सर्वे का आज 36वां दिन, खुदाई में मिली दीवार, ASI ने कोर्ट से मांगा और समय