MP Board Class 10th & 12th Result 2022 Declared, Girls Outshine Boys: मध्य प्रदेश बोर्ड नतीजे (MP Board Results 2022) घोषित हो गए हैं. आज दोपहर एक बजे प्रेस कांफ्रेंस में स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर इंदर सिंह परमार ने एमपी बोर्ड रिजल्ट्स घोषित (MP Board Results 2022 Declared) किए. मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं (MP Board 10th & 12th Toppers 2022) में इस बार लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से कहीं ज्यादा अच्छा रहा. बारहवीं में 500 में से 494 अंक पाकर प्रगति मित्तल ने टॉप किया. वहीं दसवीं की टॉपर बनीं नैन्सी दुबे. दसवीं में लड़कियों का ओवलऑल परफॉर्मेंस भी लड़कों से बेहतर रहा.


ऐसा रहा बारहवीं का रिजल्ट –


इस बार बारहवीं में कुल 72.72 प्रतिशत छात्र पास हुए. प्रगति साइंस स्ट्रीम से हैं जिन्होंने परीक्षा टॉप की है. उनके बाद दूसरे स्थान पर रहे लक्षदीप धाकड़. लक्षदीप ने पाए 491 अंक. तीसरे स्थान पर आयुष तिवारी रहे. आयुष के 490 अंक आए. आयुष के साथ इतने ही अंकों के साथ तीसरा स्थान शेयर किया वेदिका विश्वकर्मा ने.


दसवीं में गिरा पास प्रतिशत –


इस बार दसवीं का पास प्रतिशत उतना अच्छा नहीं रहा. कुल 59.54 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की. पहले स्थान पर नैन्सी दुबे रहीं. वहीं दूसरा स्थान मिला आयुष मिश्रा को और तीसरा दिव्यांशी मिश्रा को.


हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में कुल 95 छात्रों ने स्थान पाया है. इनमें से 55 छात्राएं और 40 छात्र शामिल हैं. अगर जिलेवाल बात करें तो दमोह जिले का नतीजा 83.80 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा रहा. दूसरे स्थान पर अलीराजपुर रहा 82.44 प्रतिशत के साथ.


12वीं में इस जिले से सबसे अधिक छात्र हुए पास –


हायर सेकेंडरी में अलीराजपुर जिले ने 93.24 प्रतिशत के साथ बाजी मारी और दमोह जिला 89.18 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा.


बारहवीं की मेरिट सूची में कुल 153 स्टूडेंट्स को जगह मिली. इनमें 93 छात्राएं और 60 छात्र शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:


MP Board Results 2022: आज जारी होंगे एमपी बोर्ड के नतीजे, जानिए मोबाइल ऐप पर कैसे करें चेक 


MP Board Results 2022: आज इस समय जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, इस वेबसाइट से आसान स्टेप्स से करें चेक