MP Board Results 2022, Girls Top Exam In Class 10th & 12th Both: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा दसवीं-बारहवीं (MP Board High School & Higher Secondary Results 2022) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट में लड़कियों का वर्चस्व रहा. हाई स्कूल परीक्षा में 55 छात्राएं एवं 40 छात्र (कुल 95) मेरिट में आये हैं. इस वर्ष भी छात्रों की तुलना में छात्राओं ने बाजी मारी है. इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची में 93 छात्राओं एवं 60 छात्रों (कुल 153) ने स्थान पाया है. इसमें भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अधिक स्थान प्राप्त किया है.
ऐसा रहा हाईस्कूल का पास प्रतिशत –
इस साल हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी. हाईस्कूल परीक्षा में कुल 1029698 परीक्षार्थी शामिल हुए. नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 931860 और स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की संख्या 97838 रही. 59.54 प्रतिशत नियमित तथा 19.49 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
नियमित छात्रों के पास होने का प्रतिशत 56.84 और नियमित छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 62.47 रहा. शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 55.40 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 69.48 प्रतिशत रहा है.
मेरिट सूची में किसने बनाई जगह -
हाईस्कूल में मेरिट सूची में 55 छात्राओं और 40 छात्रों (कुल 95) ने स्थान पाया है. सर्वाधिक पास प्रतिशत जिला दमोह का 83.80 प्रतिशत के साथ रहा. वहीं दूसरा स्थान जिला अलीराजपुर को 82.44 प्रतिशत के साथ मिला. इस वर्ष 99710 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है. हाईस्कूल पूरक परीक्षा 21 जून 2022 से 30 जून 2022 तक आयोजित की जायेगी. कुल 355371 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं.
ऐसा रहा हायर सेकेण्डरी का रिजल्ट -
इस साल हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 17 फरवरी 2022 से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल 697880 परीक्षार्थी शामिल हुए. नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 629381 एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की संख्या 68499 रही. इस बार 72.72 प्रतिशत नियमित तथा 32.90 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
बारहवीं का पास प्रतिशत -
नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा. शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 70.92 प्रतिशत और अशासकीय विद्यालयों का 76.30 प्रतिशत रहा है. सर्वाधिक पास प्रतिशत अलीराजपुर जिले का 93.24 प्रतिशत रहा और दूसरा स्थान जिला दमोह को 89.18 प्रतिशत के साथ मिला. इस साल 96751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है. हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा दिनांक 20.06.2022 को होगी. कुल 119851 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए है.
‘रुक जाना नहीं’ योजना का लाभ लें -
परीक्षा में असफल रहे छात्रों के लिए म.प्र. राज्य ओपन बोर्ड से ‘रुक जाना नहीं’ योजना के अन्तर्गत केवल अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर उपलब्ध कराता है. मंडल की हेल्प लाईन सेवा के माध्यम से परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की अकादमिक अथवा मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग सेवा भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए टोल फ्री नंबर 18002330175 या 2570248, 2570258 पर सम्पर्क कर सकते है.
यह भी पढ़ें:
MP Board Results 2022: आज जारी होंगे एमपी बोर्ड के नतीजे, जानिए मोबाइल ऐप पर कैसे करें चेक