Jabalpur Student Simran Got Award From Collector For Securing 10th Rank In MP Board Merit List 2022: कुछ समय पहले मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं (MP Board Results 2022) के नतीजे घोषित हुए हैं. दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. दोनों क्लासेस की मेरिट लिस्ट (MP Board Merit List 2022) में पहली पोजीशन पर छात्राएं रहीं. इसी क्रम में जबलपुर की 12वीं की छात्रा सिमरन कोष्टा (Simran Koshta) का नाम भी शामिल है. सिमरन ने पूरे प्रदेश में मेरिट लिस्ट में दसवां स्थान पाकर जबलपुर (Jabalpur) का नाम रोशन किया है. इस वजह से सिमरन को यहां के कलेक्टर द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इस स्कूल की छात्रा हैं सिमरन -
सिमरन कोष्टा, पं. लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला मॉडल स्कूल (Pt. Lajjashankar Jha Excellence Higher Secondary School Model School) की मेधावी छात्रा हैं. सिमरन कोष्टा को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Dr. Ilaiyaraaja T) ने कार्यालय में सम्मानित किया. गणित संकाय की छात्रा सिमरन कोष्टा ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा में मेरिट सूची में दसवां स्थान पाया है. सिमरन को वार्षिक परीक्षा में 500 में 483 अंक प्राप्त हुए हैं.
क्या बनना चाहती हैं सिमरन?
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सिमरन की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. सिमरन ने बताया कि वे आगे चलकर कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करेंगी. सिमरन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सविता और प्रभात कोष्टा तथा शिक्षकों को दिया.
पिता ने नहीं रखी पढ़ाई में कभी कोई कमी -
सिमरन ने बताया कि मेडिकल शॉप में काम करने वाले उनके पिता प्रभात कोष्टा ने उनकी पढ़ाई-लिखाई में कभी किसी तरह की कमी नहीं आने दी. कलेक्टर द्वारा सिमरन कोष्टा को सम्मानित किये जाने के अवसर पर पं. लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मुकेश तिवारी और सिमरन के माता-पिता भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: