MP News: अनूपपुर में नदी में पलटी नाव, बाल- बाल बचे 25 स्कूली बच्चे, देखें ये वीडियो
Anuppur Boat Accident: अनूपपुर जिला मुख्यालय के करीब गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. दरअसल 25 बच्चों से भरी नाव अचानक तेज बहाव के कारण पलट गई.
Anuppur News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर बकेली गांव से गुजरने वाली नदी में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब नाव से स्कूल जा रहे बच्चों की नाव नदी में पलटने लगी. नाव में 25 बच्चे सवार थे. सभी स्कूली बच्चे बकेली गांव के थे और सभी बच्चे रोज नाव से सोन नदी पार कर शासकीय मध्यमकी विद्यालय चचाई पढ़ने जाते हैं और आज इसी दौरान नदी में बहाव तेज होने की वजह से नाव पलट गई और सभी बच्चे सोन नदी में बहने लगे तभी कुछ स्कूली बच्चे जो पहले नदी पार कर अधूरे बने पुल के ऊपर पहुंच चुके थे नदी में वापस कूद कर सभी बच्चियों को नदी से बाहर निकाला कर बचाया गया.
नाव की आप हालत देख सकते हैं इस टूटी फूटी नाव से ये बच्चे नदी पार कर स्कूल जाते हैं. आज एक बड़ा हादसा होते होते रह गया पर सुखद खबर ये है कि इस बड़ी घटना में कोई भी बच्चा हताहत नहीं हुआ.
आपको बता दें कि ये जो अधूरा पुल आप देख रहे हैं ये पिछले सात सालों से निर्माणधीन है पर आज तक नहीं बन सका और इस पुल से बकेलि और चचाई को जोड़ना था जिससे यहां के बच्चे आसानी से स्कूल जा सके अगर बिना नदी पार किये इन बच्चों को चचाई पढ़ने जाना पड़े तो 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है जबकि नदी पार कर महज एक किलोमीटर में चचाई पहुंचा जा सकता है.
इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के द्वारा रेस्कयू कर बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया था.
इसे भी पढ़ें:
Ujjain News: NIA ने देर रात PFI के ठिकाने पर मारा छापा, टेरर फंडिंग से जुड़ा एक आरोपी हिरासत में