MP News: मध्य प्रदेश में बजट को लेकर जनता से सुझाव मांग रही शिवराज सरकार, जानिए- भेजने का पूरा प्रोसेस
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी-मार्च में पेश की जाने वाली बजट 2022-23 इस बार जरा हटकर होने वाली है. इस बजट में जनता की मांगों का खास ख्याल रखा जाएगा.
![MP News: मध्य प्रदेश में बजट को लेकर जनता से सुझाव मांग रही शिवराज सरकार, जानिए- भेजने का पूरा प्रोसेस MP budget 2022-23 Shivraj Singh Chouhan you can send your suggestions details here MP News: मध्य प्रदेश में बजट को लेकर जनता से सुझाव मांग रही शिवराज सरकार, जानिए- भेजने का पूरा प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/3db6b27b69b634d956de0b971e8fddcc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: कैसा हो यदि बजट आपकी मर्जी के मुताबिक हो और आप जैसा बजट चाहते हैं, सरकार उसके हिसाब से ही बजट पेश करें. बेशक ऐसा हो सकता है. दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने फरवरी-मार्च में पेश होने वाले बजट को ध्यान में रखकर जनता के सुझाव मांगे हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश का वर्ष 2022-23 के लिए बजट इस साल फरवरी-मार्च में विधानसभा में पेश किया जाएगा. वित्त विभाग में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. आगामी बजट का जिक्र करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बजट केवल आय-व्यय का ब्योरा नहीं है, जन जन की आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम है. समृद्ध और विकसित मध्य प्रदेश का निर्माण बजट के माध्यम से ही होता है. उन्होंने कहा कि जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति हमारे बजट का उद्देश्य है.
सीएम ने यह भी कहा कि सरकार उस दिशा में सतत प्रयास कर रही है. विशेषज्ञों से भी हम चर्चा कर रहे हैं लेकिन मैं यह मानता हूं कि जनता से बड़ा विशेषज्ञ कोई नहीं है. इसलिए सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि 2022-23 के बजट के लिए कोई सुझाव हो, तो वह जनवरी के अंत तक https://mp.mygov.in/group-issue/suggest-mp-budget-2022/ के माध्यम से भेजें. सीएम शिवराज ने जनता से वादा करते हुए कहा कि आपके हर एक सुझाव का हम अध्ययन करेंगे और जो सुझाव के प्रस्ताव स्वीकार किए जा सकेंगे, वह जरूर हम बजट में जोड़ने का प्रयास करेंगे.
इसे भी पढ़ें :
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)