MP Budget 2023: बजट में महिला वोट बैंक पर पूरा फोकस, बेटी और बहन के लिए खोला खजाना, किए ये पांच बड़े एलान
MP Budget Session 2023: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में सरकार महिला वोट बैंक को अपनी और आकर्षित करने के लिए बड़ी योजनाओं को बजट में शामिल कर चुकी है.
MP Budget 2023: विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश कर दिया. इस बजट में खासतौर पर महिलाओं को विशेष ध्यान रखते हुए योजनाओं को अमली जामा पहनाने की योजना बनाई गई है. जहां एक तरफ लाडली बहना योजना, वहीं दूसरी तरफ लाड़ली लक्ष्मी योजना और अब 12वीं में फर्स्ड डिविजन लाने छात्राओं को स्कूटी देने का भी एलान हो गया है.
शिवराज सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में जब बजट पेश किया तो विपक्ष ने जमकर विरोध किया. हालांकि वित्त मंत्री लगातार बजट को पढ़ते चले गए. इस बजट में सरकार खासतौर पर महिला वोट बैंक की तरफ अपना फोकस किया है. मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में सरकार महिला वोट बैंक को अपनी और आकर्षित करने के लिए बड़ी योजनाओं को बजट में शामिल कर चुकी है. इन पांच महत्वपूर्ण घोषणाओं पर सरकार ने पूरा फोकस कर दिया है.
1. मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 660 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. सीधे-सीधे यह महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए किया गया है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिछले लंबे समय से सरकार से नाराज चल रही थी.
2. लाडली लक्ष्मी योजना के लिए सरकार ने 929 करोड रुपये का बजट पेश किया है.
3. बजट में महिला स्वंय सहायता समूह के लिए भी बड़ी घोषणा हुई है. समूह के लिए 660 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इस योजना के जरिए भी सरकार का फोकस महिलाओं की ओर साफ दिखाई दे रहा है.
4. कक्षा बारहवीं फर्स्ट क्लास पास करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी.
5. पीएम मातृ वंदना योजना के जरिए 1466 करोड़ रुपये, बहना योजना पर भी मध्य प्रदेश सरकार हर साल 12000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है.
ये भी पढ़ें