MP Budget 2023: 'प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट...' CM शिवराज ने बारीकी से समझाया बजट, आप भी जानें
Shivraj Singh Chouhan on MP Budget 2023: एक नई योजना के रूप में मुख्यमंत्री 'बालिका स्कूटी योजना' लागू की जा रही है. जो छात्रा अपने स्कूल में नंबर वन आएगी, उसको स्कूटी सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी.
![MP Budget 2023: 'प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट...' CM शिवराज ने बारीकी से समझाया बजट, आप भी जानें MP Budget 2023 CM Shivraj Singh Chouhan Explains benefits to Women Youth Backward Classes Farmers ANN MP Budget 2023: 'प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट...' CM शिवराज ने बारीकी से समझाया बजट, आप भी जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/611fedcaab7c2b6d9ed322fd6ea580fa1677675882066584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Budget Announcements: बुधवार एक मार्च को मध्य प्रदेश का आम बजट विधानसभा पेश में किया गया, जिसके बाद जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सीएम शिवराज ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बजट पर अपने विचार रखे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर बनाने की बात कहते हैं. उन्हीं के नेतृत्व में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण का यह बजट है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीब परिवार पीएम मोदी और बीजेपी का संकल्प है. इसीलिए बजट गरीब के कल्याण का है. यह मां-बहन-बेटी के उत्थान का बजट है. यह किसानों की आय बढ़ाने का बजट है. यह सर्व समावेशी और सर्वस्पर्शी बजट है. सही मायने में कहूं तो यह जनता का बजट है. क्योंकि इस बजट के लिए जनता से सुझाव मांगे गए थे, जिसमें हजारों की संख्या में सुझाव मिले. यह अमृत कार्य के विकास और समृद्धि की अमृत वर्षा का बजट है.
'महिला सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता'
प्रधानमंत्री ने जनता की जिंदगी बदलने का संकल्प लिया है. यह बजट उनके संकल्प को पूरा करने का है. नई आशा और विश्वास को जगाने वाला ही बजट है. आगे मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह बजट बहुत संतुलित है. इस बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर पूंजीगत व्यय इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रावधान 56256 करोड़ रुपये किया गया है. पिछली बार से 15 फीसदी ज्यादा एक और यादव संरचना विकास का बजट है. दूसरी ओर जनता के कल्याण का बजट है. प्रदेश की आधी आबादी महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी प्राथमिकता है.
महिलाओं और युवाओं के लिए ये हैं लाभ
लाडली बहना योजना का प्रावधान, कन्या विवाह का प्रावधान, प्रसूति सहायता का प्रावधान, गांव की बेटी योजना का प्रावधान, महिला स्व सहायता समूह की राशि का ब्याज भरने का प्रावधान, सभी राशि महिला कल्याण पर खर्च करना सरकार के लिए अभूतपूर्व है. मुख्यमंत्री कौशल अप्रेंटिस योजना के लिए एक हजार करोड़ राशि का प्रावधान किया गया है, जिसके अंतर्गत एक लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा.
बजट में नई योजनाओं की घोषणा
एक नई योजना के रूप में मुख्यमंत्री 'बालिका स्कूटी योजना' लागू की जा रही है. जो भी बालिका शासकीय विद्यालय में अपने स्कूल में नंबर वन आएगी, उसको स्कूटी सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी. रोजगार के लिए एक लाख से अधिक नौकरियों में भर्ती वर्तमान में चल रही है. उसके अतिरिक्त स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं और स्क्रीन विकास के लिए भोपाल में संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बन रहा है. उसी की तर्ज पर ग्वालियर जबलपुर रीवा में भी यह स्क्रीन सेंटर स्थापित किए जाएंगे.
किसानों के लिए भी बजट में बहुत कुछ
कृषि तथा किसानों के लिए लगभग ₹53964 का करोड़ का प्रावधान किया गया है और जो किसान ऋण माफी के चक्कर में डिफॉल्टर हो गए थे, सरकार ने तय किया है उनका ब्याज है हम भरेंगे. इसके लिए अलग से ढाई हजार करोड़ का प्रावधान इस बजट में किया गया है. मुख्यमंत्री किसान कल्याण के लिए अलग से 3200 करोड़ का प्रावधान किया गया है. शून्य प्रतिशत ब्याज पर हम किसानों को ऋण उपलब्ध कराएंगे, जिसके लिए अलग से हम प्रावधान कर रहे हैं. फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़ पर बिजली पर सब्सिडी के लिए हम अलग से प्रावधान कर रहे हैं. इसके अलावा, किसानों के लिए अन्य प्रावधान कर स्वतंत्रता प्रदान की जा रही है.
पिछड़ा वर्ग के लिए भी कई घोषणाएं
समाज में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, अकेली 36900 जनजाति कल्याण के लिए 36950 करोड़ रुपये, जिसमें अलग से सेकंड सेल अभियान के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है. अनुसूचित जनजाति के लिए 26087 करोड़ प्रदान किया गया है. पिछड़ा वर्ग के लिए घुमंतू विमुक्त घुमंतु समुदाय के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है.
शिक्षा के क्षेत्र के लिए ये किए गए एलान
शिक्षा पर 38375 करोड़, जिसमें सीएम राइम्स विद्यालय के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. पीएमसी स्कूलों के लिए भी स्टेट का शेयर भी हमने दिया है. अलग से 277 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का प्रयास किया जाएगा. हमारे प्रदेश की खेल प्रतिभाओं के लिए 738 करोड़ का प्रावधान किया गया है. स्वास्थ्य के लिए बेहतर सुविधा बनाने हेतु 16055 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें उस्मान भारत के लिए 953 करोड़ आरक्षित किया गया है.
यह भी पढ़ें: MP Budget 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैसा लगा MP का बजट? CM शिवराज को टैग कर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)