MP Budget News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने बजट में कई धार्मिक स्थलों के विकास को शामिल किया. इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी एमपी के कई धार्मिक स्थलों को बजट में शामिल कर चुकी है. इन धार्मिक स्थलों को चमकाने के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च करेगी. सरकार का दावा है कि इससे धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा. 


एमपी के बजट में इस बार धर्म की गंगा बहाने में भी शिवराज सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. योगी सरकार ने अपने बजट में महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित की थी. इसके अलावा, प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ आदि के बड़े धार्मिक स्थलों पर भी सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. इसी तर्ज पर शिवराज सरकार ने भी मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों की तस्वीर बदलने के लिए काफी राशि खर्च करने का एलान किया है. 


महाकाल लोक के निर्माण में खर्च हुए 400 करोड़
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्य प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों की तस्वीर चमकाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने का एलान किया है. विधानसभा चुनाव के पहले पेश हुए बजट में धार्मिक स्थलों को शामिल कर सरकार यह दावा कर रही है कि धार्मिक पर्यटन बढ़ने से लोगों को रोजगार के साधन भी मिलेंगे. इसके लिए महाकाल लोक का बड़ा उदाहरण पेश किया जा रहा है. महाकाल लोक के निर्माण में भी सरकार ने 400 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की है. अभी महाकाल लोग के दूसरे चरण का कार्य चल रहा है.


पांच पॉइंट्स में जानें धार्मिक स्थलों के लिए क्या किए गए एलान


1. शिवराज सरकार ने बजट में ओरछा के रामराजा के विकास को भी शामिल किया है. इसे 'रामराजा लोक' के नाम से विकसित किया जाएगा. 


2. सरकार ने नर्मदा परिक्रमा के लिए नर्मदा पथ का निर्माण करने की योजना भी बजट में पारित की है. हर साल नर्मदा परिक्रमा के लिए मध्य प्रदेश के लाखों लोग पहुंचते हैं.


3. अभी दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के विकास का दूसरा चरण चल रहा है जबकि सरकार ने ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए भी बजट में करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की है. ओंकारेश्वर में एकात्म धाम की स्थापना की जाएगी.


4. सरकार वैदिक पीठ की स्थापना के लिए 350 करोड़ का प्रावधान बजट में ला चुकी है. 


5. अभी तक शिवराज सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जरिए यात्रियों को ट्रेन यात्रा करवाती थी लेकिन अब वायुयान से भी यात्रा करवाई जाएगी. इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. 


यह भी पढ़ें: MP Budget: CM शिवराज के बजट पर गुजरात मॉडल की छाप, क्या चुनावी साल में जीत का ताला खोलेगी स्कूटी की चाबी?