MP Budget News 2023: मध्य प्रदेश का आम बजट बुधवार को विधानसभा में पेश किया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इसे आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निर्माण का बजट बताया है. वहीं, इंदौर के कांग्रेसी विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने इस बजट को इंदौर के लिए निराशाजनक बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महंगाई से लोगों का ध्यान बांटने में लगी हुई है.



जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश


इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मध्य प्रदेश के बजट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि कर प्रदेश की जनता पर महंगाई की चोट की है. ऐसे में प्रदेश सरकार चुनावी वर्ष का अपना लालच भरा बजट प्रस्तुत कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. प्रदेश सरकार की ओर से जनता को गुमराह कर मूल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने का काम किया जा रहा है.

महंगाई, बेरोजगारी व गरीबी का जिक्र भी नहीं


उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह पूरी तरह से आंकड़ों का खेल है. सरकार ने जो योजनाएं पिछले वर्ष घोषित की थी. उनके क्रियान्वयन की तारीख की कोई जानकारी इस बजट में नहीं दिया गया. इस बजट में जनता का ध्यान बांटने और सब कुछ अच्छा होने का हल्ला मचाने की कोशिश की गई है. महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से जनता को राहत देने का कोई काम इस बजट में नहीं किया गया है.

इंदौर शहर को किया निराश


इसके साथ ही विधायक शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर के लिहाज से देखा जाए तो यह बजट सबसे ज्यादा निराशाजनक है. प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले शहर इंदौर के लिए इस बजट में सरकार ने कोई प्रावधान नहीं किया है. इंदौर के लोगों को कोई सौगात देने की कोशिश नहीं की गई है. केवल नाम के लिए इंदौर में चल रहे मेट्रो के काम के लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है.


ये भी पढ़ेंः Ujjain: मोबाइल के साथ परीक्षा देना चाहते थे नकलची, असिस्टेंट प्रोफेसर ने रोका तो देखिए क्या किया हाल