MP Budget 2023: 'काहे का ई-बजट, जब मुझे और विधायकों को टैबलेट ही नहीं मिला?' पूर्व वित्तमंत्री के आरोप पर सरकार की सफाई
MP Budget 2023 Tablet Dispute: कहा जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों ने बजट भाषण का बहिष्कार किया, जिस वजह से उन्हें टैब नहीं मिल पाया. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक लाइन में कहा, "सबको बंटा है."
MP Budget 2023: मध्य प्रदेश सरकार का पेपर लेस बजट (MP E-Budget 2023) का आइडिया विवादों में घिर गया है. कांग्रेस विधायक और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट (Tarun Bhanot) ने आरोप लगाया है कि सरकार ने कई विधायकों को बजट पढ़ने के लिए टैबलेट ही उपलब्ध नहीं कराया. सरकार की तरफ से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) की सफाई आई है. उन्होंने कहा कि टैब सभी को दिया गया था.
पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा, "मुझे और विधायकों को टैबलेट नहीं मिला, काहे का ई-बजट?" हालांकि कहा जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों द्वारा वित्त मंत्री के बजट भाषण का बहिष्कार करने के कारण उन्हें टैब नहीं मिल पाया. जब कांग्रेस के इस आरोप पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने एक लाइन में कहा, "सबको बंटा है."
'मध्य प्रदेश का पहला पेपरलेस ई-बजट'
यहां बता दें कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्य प्रदेश विधानसभा में सुबह 11.00 बजे पेपरलेस ई-बजट पढ़ना शुरू किया. उन्होंने भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरह ही टाइप पर अपना बजट पढ़ा. इसे राज्य का पहला ई-बजट कहकर प्रचारित किया गया. तय किया गया था कि बजट सत्र के दौरान सदन में मौजूद सभी विधायकों को टैब दिए जाएंगे.
सभी 230 विधायकों के लिए खरीदे गए थे टैब
टैबलेट के साथ ही विधायकों को एक पेनड्राइव दी जाएगी, जिसमें बजट से जुड़ी पूरी जानकारी होगी. विधायक टैब पर ही बजट पढ़ सकेंगे. जिन विधायकों को टैब चलाना नहीं आता था, उन्हें प्रशिक्षण दिया गया. मध्य प्रदेश के सभी 230 विधायकों के लिए टैब खरीदे गए.
यह भी पढ़ें: MP Budget 2023: CM शिवराज के चुनावी बजट को कमलनाथ ने ऐसे घेरा, बता दिया 'सत्यानाशी' और...