MP Budget 2023: मध्य प्रदेश का बजट एक मार्च को पेश होने जा रहा है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) विधानसभा में सरकार का लेखा-जोखा रखेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के कार्यकाल का आखिरी बजट होगा. चुनावी साल में बजट मध्यप्रदेश के लिए अहम होने जा रहा है. माना जा रहा है कि शिवराज सरकार मध्यप्रदेश की जनता को राहत दे सकती है. सरकार लोक कल्याणकारी घोषणाओं का एलान कर सकती है. बता दें कि 27 फरवरी से मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट तीन लाख करोड़ से ज्यादा का होगा.


एक मार्च को आएगा मध्य प्रदेश का बजट


पिछली बार दो लाख 79 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया था. मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र पूरे एक महीने तक चलेगा. 27 मार्च को बजट सत्र का समापन होगा. राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी. एक मार्च को प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट पेश करेंगे. बता दें कि मध्यप्रदेश की सरकार कर्ज तले दबी है. साल 2022-23 में 14 हजार करोड़ का कर्ज मध्यप्रदेश सरकार ले चुकी है.


चुनावी साल में सरकार दे सकती है राहत


31 जनवरी को भी सरकार ने रिजर्व बैंक में बांड गिरवी रखकर दो हजार करोड़ का कर्ज लिया था. साल 2023 तक आरबीआई को सरकार को ऋण का भुगतान करना होगा. साल 2022 में मध्यप्रदेश सरकार को 57 हजार करोड़ का वित्तीय घाटा हुआ है. कर्ज तले दबी शिवराज सरकार को तीन लाख करोड़ रुपए लोन चुकाने के लिए हर साल 46 हजार करोड़ रुपए देने पड़ रहे हैं. बजट पर मध्यप्रदेश की जनता की नजर रहेगी. चुनावी साल में सरकार जनता को कई सौगात देने की घोषणा कर सकती है. 


Exclusive: पंडित प्रदीप मिश्रा के दावे को झुठलाता वीडियो वायरल, श्रद्धालुओं को फेंककर दिया रूद्राक्ष