Uma Bharti Reaction on MP Budget 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम बजट एक मार्च, बुधवार को पेश किया गया. चुनाव से पहले इस बजट में प्रदेश की जनता को लुभाने के लिए बहुत कुछ है. हालांकि, विपक्ष इस बजट को गुमराह करने वाला बता रहा है. वहीं, बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता लोगों को बजट में मिले फायदे समझाने में जुटे हैं. इसी बीच बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. 


पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ने इस बजट को 'अभूतपूर्व' करार दिया है. अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर लिखा, 'मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत मध्य प्रदेश की सरकार का अभूतपूर्व बजट है.' इस पोस्ट में उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को भी टैग किया है. 



बजट की प्रतिक्रिया को केवल एक लाइन में ही समेटा
हालांकि, उमा भारती के इस ट्वीट को ऐसे भी देखा जा रहा है कि उन्होंने बजट की तारीफ को केवल एक लाइन या यूं कहें कि केवल एक शब्द में ही समेट दिया. उन्होंने बजट के बारे में कुछ खास नहीं कहा. मालूम हो, में उमा भारती द्वारा सालों से चल रहे शराबबंदी के अभियान की समस्या का हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने हल निकाल लिया है.


कांग्रेस ने किया था सदन से वॉक आउट
गौरतलब है कि एक मार्च को मध्य प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.14 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर विधानसभा से बहिर्गमन किया था. राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जैसे ही बजट प्रस्तावों को पढ़ना शुरू किया, तरुण भनोट, विजय लक्ष्मी साधो और जीतू पटवारी सहित कांग्रेस सदस्यों ने एलपीजी मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर सदन में हंगामा कर दिया. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. 


यह भी पढ़ें: MP Budget 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैसा लगा MP का बजट? CM शिवराज को टैग कर कही ये बात