MP Budget 2024: एमपी में खोले जाएंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य योजनाओं पर कितने करोड़ खर्च करेगी सरकार?
MP Budget 2024: MP सरकार ने 3.65 लाख करोड़ का बजट पेश किया है, जिसमें महिलाओं और आदिवासियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. सड़कों, गौ संरक्षण और संस्कृति के लिए आवंटन में वृद्धि की गई है.
MP Budget Session 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने 3 जुलाई को ₹3.65 लाख करोड़ के परिव्यय के साथ 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश किया, जिसमें महिलाओं और आदिवासियों के बुनियादी ढांचे के विकास और कल्याण के लिए प्रमुख आवंटन शामिल हैं. यह बजट पिछले वर्ष के बजट से 16% अधिक है. दूसरों के बीच में सड़कें. सरकार ने गौ संरक्षण का बजट तीन गुना और संस्कृति विभाग का बजट ढाई गुना बढ़ा दिया.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार (3 जुलाई) को चल रहे मानसून सत्र के दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्य का बजट पेश करते हुए कहा कि नीमच, मंदसौर और सिवनी जिलों में तीन मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जायेंगे. इनके अलावा, मोहन यादव के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार अगले दो वर्षों में आठ और मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है.
चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सौगात
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 3, 2024
➡️ वर्ष 2024-25 में 3 और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर, नीमच एवं सिवनी में होंगे संचालित@DrMohanYadav51@JagdishDevdaBJP#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #MPBudget2024 #JankalyanKaBudget_MP pic.twitter.com/Ya9b7y3j5H
पुलिस विभाग में की जाएगी भर्ती
मध्य प्रदेश बजट (MP budget) में युवाओं को सौगात देते हुए सिवनी, मंदसौर और नीमच में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, पुलिस विभाग में कम से कम 7500 पदों पर भर्ती की जाएगी. प्रदेश में 22 नये आईटीआई कॉलेज शुरू किये जायेंगे. 5000 से ज्यादा सीटें बढ़ेंगी.
अनुमान की तुलना में 81 प्रतिशत की हुई वृद्धि
स्वास्थ्य योजनाओं के लिए सरकार ने 21,444 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि पांच जिलों को आयुर्वेद अस्पताल मिलेंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार का यह पहला बजट था. देवड़ा ने अपने 2 घंटे 48 मिनट लंबे बजट भाषण में महिला एवं बाल विकास के लिए 26,560 करोड़ रुपये आवंटित किए, जो वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान की तुलना में 81 प्रतिशत की भारी वृद्धि है. हालांकि, लाडली बहना योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: MP Budget 2024: बजट पर जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार को C फॉर्मूले के जरिये घेरा, जानें क्या कहा?