MP Budget 2024: एमपी विधानसभा में किसानों के मुद्दों को लेकर जोरदार हंगामा, कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन
MP Assembly Budget Session: एमपी विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में कांग्रेस विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. उन्होंने किसानों की मांगों को पूरी करने की मांग की और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया.
Madhya Pradesh Assembly Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का आज यानी मंगलवार (13 फरवरी) को पांचवा दिन है. इस दौरान आज कांग्रेस विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. कांग्रेस विधायकों ने किसानों के मुद्दे को उठाया और हंगामा किया. विधायक बैनर पोस्टर के साथ हंगामा किया. सुरक्षाकर्मियों ने उनसे बैनर पोस्टर छीन लिए. विधानसभा में आज शासकीय विधेयक पेश किए जा रहे हैं. मंत्री गौतम टेटवाल ने प्रांतीय लघुवाद न्यायालय निरसन विधेयक 2024, इंदर सिंह परमार ने मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2024, राजेंद्र शुक्ल ने मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पेश किया.
एमपी के विधानसभा के पांचवें दिन भी सत्र में पीएम आवास का मामला गूंजा. बीजेपी विधायक ललिता यादव ने पूछा, छतरपुर में अपात्र लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया. जिसका जवाब देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 21 हितग्राही अपात्र पाए गए हैं. उनसे वसूली की कार्रवाई की जा रही है. सदन में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा करते हुए एमएसपी सहित किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग की. केन्द्र और राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि एमएसपी सबसे बड़ी चीज है. किसानों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण है. सरकार को विचार करना चाहिए.
विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा
— Nitinthakur ABN NEWS (@Nitinreporter5) February 13, 2024
- बैनर पोस्टर लेकर अंदर जाने लगे कांग्रेस विधायक, सुरक्षाकर्मियों ने छीने @AbpGanga @ABPNews pic.twitter.com/SxqpQoDXXa
सदन में कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन
बता दें कि एमपी विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत सात फरवरी से हुई है. 13 दिन तक चलने वाले इस बजट सत्र के लिए 2 हजार 303 सवाल भेजे गए हैं. इनमें 1 हजार 163 तारांकित प्रश्न शामिल हैं. इस बार सत्र में नौ बैठकें होंगी. विधायक सत्र के लिए सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में जवाब देने के लिए सात मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है. इन मंत्रियों में 4 राज्यमंत्री और 3 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी शामिल हैं. 16 वीं विधानसभा का दूसरा सत्र 13 दिन का होगा. बजय सत्र की शुरुआत 7 फरवरी से हो गई है और इसका समापन 19 फरवरी को होगा. इस दौरान कुल 9 बैठकें होंगी. बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह पहला बजट सत्र है. ऐसे में विधानसभा सत्र के पांचवें दिन कांग्रेस विधायक किसान के मुद्दों को लेकर सदन में जोरदार हंगामा किया. विधायकों ने सरकार से किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग की.
ये भी पढें: CM मोहन यादव का ये बयान सपा और अखिलेश यादव को कर सकता है परेशान, जानें- क्या कहा?