(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Budget 2024: 57 लाख लोगों को मिलेगा पेंशन और इन योजनाओं का लाभ, मोहन सरकार के बजट में ये है खास!
MP Budget 2024: मध्य प्रदेश के बजट में विधवा पेंशन, परिवार सहायता योजना और दिव्यांग योजना का लाभ लेने वाले 57 लाख से ज्यादा लोगों के लिए 15 फीसदी राशि बढ़ा दी गई है.
MP Budget 2024 Announcement: मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार के बजट की पूरी तस्वीर साफ हो गई है. इस बजट में महिलाओं, विद्यार्थी, किसान के साथ-साथ पेंशन और परिवार सहायता योजना का लाभ लेने वाले लोगों का भी ध्यान रखा गया है. सरकार मध्य प्रदेश में 57 लाख से ज्यादा लोगों को पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिए जाने का दावा कर रही है. इसके लिए 15 फीसदी राशि बढ़ा भी दी गई है.
मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने साल 2024 25 के बजट में निर्धन परिवारों के लिए बड़ी सौगात देने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में विधवा पेंशन, परिवार सहायता योजना, दिव्यांग योजना का लाभ लेने वाले 57 लाख से ज्यादा लोगों के लिए 15 फीसदी राशि बढ़ा दी गई है.
इस बार बजट में 4421 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. सरकार का दावा है कि इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है. वित्त मंत्री के मुताबिक गरीब वर्ग के लोगों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए 150 कम राइस स्कूल भी खोले जाएंगे.
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 3 गुना
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ भी साल 2024- 25 में बड़ी संख्या में परिवारों को मिलने वाला है. उन्होंने कहा है कि पूर्व में इसका बजट 75 करोड़ था जो कि 3 गुना बड़ा कर ढाई सौ करोड़ कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: MP Budget 2024: मध्य प्रदेश के बजट में किसे क्या मिला? जानें बजट सत्र की बड़ी बातें