MP Budget 2024: मध्य प्रदेश की विधानसभा में हंगामा के बीच मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सरकार ने बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री जब बजट को लेकर भाषण दे रहे थे, उसे समय विपक्ष मोहन यादव सरकार के मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विपक्ष नरसिंह घोटाले को लेकर विश्वास सारंग से लगातार स्थिति की मांग कर रहा है.


उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पहले फरवरी के महीने में जुलाई तक के लिए मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने लेखानुदान बजट पेश किया था. 3 जुलाई को सरकार की ओर से वार्षिक बजट पेश किया गया. मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जैसे ही बजट पेश करने के लिए खड़े हुए. उन्होंने सबसे पहले विपक्ष सहित विधानसभा के सभी सदस्यों का अभिवादन किया. 


इस अभिवादन के बाद वित्त मंत्री ने बजट पेश करने की शुरुआत की. इस दौरान विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले में सर्वदलीय जांच कमेटी बनाने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि यदि मुख्यमंत्री आपको मोहन यादव को भ्रष्टाचार के इस मामले से दूर रहना है, तो उन्हें सर्वदलीय जांच समिति बनानी चाहिए. 


इसके अलावा विपक्ष ने 'युवाओं को न्याय दो' के नारे लगाकर मंत्री विश्वास सारंग का इस्तीफा मांगा. हालांकि इस दौरान वित्त मंत्री लगातार बजट भाषण देते रहे.


बजट में महिलाओं पर रहा पूरा फोकस
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि मध्य प्रदेश में सरकार की योजनाओं के चलते बाल विवाह कम हुए हैं. इसके अलावा लिंगानुपात का प्रतिशत भी काम हुआ है. उन्होंने कहा कि जहां पहले 1000 बालकों में 927 बालिकाएं थी. वहीं वर्तमान में यह आंकड़ा भरकर 956 हो गया है. 


उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के सभी विभागों में महिलाओं के लिए अलग से योजनाएं चल रही है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना सहित कई योजनाओं को भी सदन में सबके बीच रखा


स्वास्थ्य व्यवस्था पर 34% अधिक खर्च
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने एक तरफ अपना बजट पेश करने के साथ-साथ पिछले बजट से इस बजट की तुलना भी की. वही आंकड़ों के साथ एक बेहतरीन बजट पेश करने का दावा भी किया. जगदीश देवड़ा ने कहा कि इस बार स्वास्थ्य व्यवस्था पर 21,144 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी जो कि पिछले बजट की तुलना में 34% अधिक है. इतना ही नहीं 150 सीएम राइस स्कूल खोले जाएंगे. उन्होंने 45,000 से ज्यादा शासकीय पदों को भरने का ऐलान भी बजट में किया है. 


यह भी पढ़ें: क्या छिंदवाड़ा में हार का बदला ले पाएंगे कमलनाथ? अमरवाड़ा उप चुनाव के लिए बनाई ये रणनीति