MP Budget Season 2022-23: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने किया राज्यपाल के अभिभाषण का सोशल मीडिया पर बहिष्कार, कांग्रेस ने किया किनारा
सोमवार से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया. पहले ही दिन पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा सोशल मीडिया पर राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार करने की बात कही गई.
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. पहले दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से सदन की कार्रवाई पूरी हुई. यह सत्र 25 मार्च तक चलेगा. शिवराज सरकार 9 मार्च को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेगी. बजट सत्र शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार की बात कही. मामले में संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन में आपत्ति जताई.
इस पर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने उनकी आपत्ति का समर्थन किया और कहा अभिभाषण का बहिष्कार पार्टी का फैसला नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई भी सदन हो, उसकी गरिमा बनी रहनी चाहिए. कमलनाथ के इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका आभार जताया. विधानसभा अध्यक्ष ने भी जीतू पटवारी के बयान को गलत ठहराया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा की अपनी गरिमामय परंपरा रही है और राज्यपाल के अभिभाषण को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सब सम्मान के साथ सुनते रहे हैं. आज केवल मीडिया में छपने, अलग दिखने और सस्ती पब्लिसिटी के लिए ट्वीट से बहिष्कार हो रहा है.
उन्होंने कहा कि ट्वीट से बहिष्कार क्या है! क्या सोशल मीडिया पर ही सब कुछ होगा? क्या सदन की गरिमा को खण्डित और मध्यप्रदेश की गौरवशाली परंपरा को ध्वस्त कर दिया जायेगा? हमारे संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले को उठाया है. ऐसे कदाचरण पर आसंदी फैसला करेगी.
सीएम ने कहा- मीडिया में आने के लिए, अलग दिखने के लिए, सस्ती पब्लिसिटी के प्रपोगैंडा के लिए ट्वीट से बहिष्कार हो रहा है. मैं आभारी हूं और धन्यवाद देता हूं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को, जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर यह कहा कि यह गलत परंपरा है.
सीएम ने कहा मैं आभारी हूं और साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ का धन्यवाद किया. सीएम ने कहा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उन्होंने कहा कि ये गलत परंपरा है. बता दें कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर विधानसभा के बजट सत्र की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाने की मांग की है. ताकि आमजन से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सके.
इसे भी पढ़ें: