MP Budget Session 2023: विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में कांग्रेस, सदन में मीडिया की एंट्री पर बैन
MP News: विधानसभा सत्र के चौथे दिन विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया था. उनके निलंबन से कांग्रेस में नाराजगी है.
![MP Budget Session 2023: विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में कांग्रेस, सदन में मीडिया की एंट्री पर बैन MP Budget Session 2023 Jitu Patwari Congress target Assembly Speaker Girish Gautam ban on entry of media in assembly ann MP Budget Session 2023: विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में कांग्रेस, सदन में मीडिया की एंट्री पर बैन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/04192c6e16e61cbc8af7509ef5ab3d361677824784698210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Budget Session 2023: मध्य प्रदेश की विधानसभा सत्र का आज पांचवा दिन है. आज का सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार हैं. विधायक जीतू पटवारी के निलंबन के विरोध में आज कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है. इस गहमा गहमी के बीच आज विधानसभा में मीडिया पर बैन लगा दिया है. मीडियाकर्मियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
दरअसल, विधानसभा सत्र के चौथे दिन यानि गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया था. विधायक पटवारी के निलंबन से कांग्रेस आग बबूला हो गई. बीती रात गुरुवार को ही पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित कर रणनीति तय की थी. इस रणनीति के मुताबिक आज कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है.
पटवारी के साथ एकजुट खड़े कांग्रेसी विधायक
बता दें कि राऊ विधायक जीतू पटवारी के निलंबन पर सभी विधायक जीतू पटवारी के साथ एकजुट खड़े हैं. विधायक पटवारी के समर्थन में उनके सैकड़ों समर्थक राजधानी भोपाल पहुंच गए. वहीं कांग्रेस ने भी सत्ताधारी दल बीजेपी को जबरदस्त तरीके से घेरने का प्लान बनाया गया है. कमलनाथ ने कहा कि हमारे अध्यक्ष गिरीश गौतम जो निष्पक्ष होने चाहिए, उन्होंने जीतू पटवारी का निलंबन किया. इसका मतलब ये हमारी आवाज रोकना चाहते हैं. हमें बोलने नहीं देना चाहते. ये नहीं चाहते कि इनकी बातों का खुलासा हो. ये संविधान और हमारे प्रजातंत्र के लिए बहुत दुखद दिन है. निलंबन कोई मुद्दा नहीं है. आवाज रोकना, ये मुद्दा है.
गृहमंत्री मिश्रा के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव
इधर कांग्रेस विधायकों के तीखे तेवरों के बाद संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा विधानसभा अध्यक्ष के सपोर्ट में आ गए हैं. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि राऊ विधायक जीतू पटवारी को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने निलंबित नहीं किया है. बकायदा मतदान कराने के बाद संसदीय कार्यमंत्री यानि मैंने उन्हें निलंबित किया है, अगर अविश्वास प्रस्ताव लाना है तो अविश्वास प्रस्ताव संसदीय कार्यमंत्री के खिलाफ लाना चाहिए.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)