MP Budget Session: मध्य प्रदेश के बजट सत्र के उद्घाटन अभिभाषण में राज्यपाल ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, कही यह बड़ी बातें
MP Budget Session 2022: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई सी पटेल ने सोमवार को कहा कि राज्य के वार्षिक बजट में एक हिस्सा 'बच्चों का बजट' के तौर पर भी होगा, जो देश में एक अभिनव पहल है.
![MP Budget Session: मध्य प्रदेश के बजट सत्र के उद्घाटन अभिभाषण में राज्यपाल ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, कही यह बड़ी बातें MP Budget Session: Children budget will also be there in MP's budget: Governor praises Prime Minister MP Budget Session: मध्य प्रदेश के बजट सत्र के उद्घाटन अभिभाषण में राज्यपाल ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, कही यह बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/08/91d7ea923c1789152d6c7ced6ab01882_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Budget Session 2022: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई सी पटेल ने सोमवार को कहा कि राज्य के वार्षिक बजट में एक हिस्सा 'बच्चों का बजट' के तौर पर भी होगा, जो देश में एक अभिनव पहल है. मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के अपने उद्घाटन अभिभाषण में राज्यपाल ने कोरोना वायरस महामारी पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की.
चाइल्ड-बजट को किया जा रहा प्रकाशित
राज्यपाल ने सदन को बताया, ''आगामी वार्षिक बजट में पहली बार 'चाइल्ड-बजट' भी प्रकाशित किया जा रहा है, जो देश में एक अभिनव पहल है. इस वर्ष राज्य के सकल घरेलू उत्पाद के 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है, जो प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछाया गया है.प्रधानमंत्री के जीरो बजट की प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के आह्वान के मद्देनजर मध्य प्रदेश में इस वर्ष 99 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य है. जैविक खेती में मध्य प्रदेश, देश में पहले स्थान पर है.''
MP News: नुक्कड़ नाटक के जरिए डॉक्टरों ने दिया संदेश, जानें ग्लूकोमा के लक्षण, बचाव के उपाय
प्रधानमंत्री ने किया कोरोना में सक्रिय मार्गदर्शन
राज्यपाल ने कहा, ''सरकारी और निजी गौशालाओं में 2.52 लाख गोवंश का पालन किया जा रहा है. वर्ष 2022-23 में 1,945 गौशालाओं का संचालन कर 2.90 लाख गोवंश पालने का लक्ष्य रखा गया है. प्रधानमंत्री जी के सतत और सक्रिय मार्गदर्शन में देश ने कोरोना की तीन लहरों का न केवल डटकर मुकाबला किया, बल्कि इस आपदा को राष्ट्र के नवनिर्माण के अवसर में बदल दिया.''
मुफ्त वैक्सीन है दूरदर्शी फैसला
मुफ्त वैक्सीन लगवाने को दूरदर्शी और जनहितैषी निर्णय करार देते हुए उन्होंने कहा कि यही टीके आज सुरक्षा-कवच बनकर करोड़ों भारतीयों के प्राणों की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''देश भर में कोविड टीकाकरण अभियान के कारण ही कोरोना की तीसरी लहर, कहर नहीं बन पाई. मप्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2024-25 तक देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर पहुंचाने के लक्ष्य की पूर्ति में अपना अधिकतम योगदान देने के लिए कृत संकल्पित है.''
यह भी पढ़ें-
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में सोमवार को मिले 117 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)