MP Budget Session: जीतू पटवारी को विधानसभा में जाने से रोका गया, हल लेकर पहुंचे थे विधायक
Jitu Patwari in MP Budget Session: जीतू पटवारी जब हल लेकर विधानसभा पहुंचे तो उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया. इस बात से भड़के विधायन ने कहा कि ये किसावों का प्रतीक है. किसानों की बात विधानसभा तक जाएगी.
![MP Budget Session: जीतू पटवारी को विधानसभा में जाने से रोका गया, हल लेकर पहुंचे थे विधायक MP budget session MLA Jitu Patwari Denied Entry in Vidhan Sabha when he brought Farmers Plough ANN MP Budget Session: जीतू पटवारी को विधानसभा में जाने से रोका गया, हल लेकर पहुंचे थे विधायक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/cb6af7fa375ae646ffe4e7abd8fab0f91677481396205584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Budget 2023 Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र की सोमवार 27 फरवरी से शुरुआत हो गई है और पहले दिन ही विधानसभा सत्र में हंगामे के पूरे आसार हैं. राऊ से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) हल लेकर विधानसभा पहुंच गए. ऐसे में उन्हें विधानसभा के गेट पर ही रोक दिया गया, जिससे विधायक भड़क गए. जीतू पटवारी ने कहा कि यह किसानों प्रतीक है, अंदर कैसे नहीं जाने दोगे?
बता दें, एक दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ में कांधे पर गेंती लेकर हेलीकॉप्टर से उतरते नजर आए थे. सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू हो गया है. एक महीने तक चलने वाले बजट सत्र में एक मार्च को एमपी का बजट आएगा. यह बजट प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे. यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र होगा.
3 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा बजट
चुनावी राज्य में चुनावी साल में इस बजट को मध्य प्रदेश के लिए खासा अहम माना जा रहा है. सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट तीन लाख करोड़ से ज्यादा का होगा. पिछली बार दो लाख 79 हजार करोड़ का बजट था. बता दें, मध्य प्रदेश विधानसभा कार्यकाल की शुरुआत 27 फरवरी से हो रही है. एमपी का विधानसभा बजट सत्र पूरे एक महीने तक चलेगा. 27 मार्च को इसका समापन होगा. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. एक मार्च को प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट प्रस्तुत करेंगे.
विधायक जीतू पटवारी हुए मुखर
विधानसभा सत्र के पहले ही दिन एमपी के पूर्व मंत्री और राऊ से विधायक जीतू पटवारी मुखर नजर आए. पटवारी विधानसभा सत्र के पहले ही हल लेकर विधानसभा जा पहुंचे. हालांकि, विधायक पटवारी को गेट पर ही रोक दिया गया, जिससे वह भड़क उठे. पटवारी ने कहा कि अंदर क्यों नहीं जाने दोगे, यह किसानों का प्रतीक है. किसानों की बात अंदर क्यों नहीं जाएगी?
यह भी पढ़ें: MP Budget Session 2023: एमपी विधानसभा के आसपास धारा 144 लागू, लाठी-डंडा, भाला-चाकू प्रतिबंधित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)