MP Budget Session 2023: विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार आज अपना आखरी बजट पेश करने जा रही है. वहीं इससे पहले प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने इशारे ही इशारे में बताया कि चुनावी साल में एमपी का बजट कैसा होगा. आइए जानते हैं वित्त मंत्री ने क्या बताया. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बुधवार को मध्य प्रदेश का वित्तीय बजट प्रस्तुत करने जा रहे हैं. इसे लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सोशल मीडिया के माध्यम से यह इशारा कर दिया है कि बजट में कौन से मुद्दे प्रभावशाली होने वाले हैं. जगदीश देवड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यह बजट उन्नत, आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्धशाली मध्य प्रदेश का आधार बनने जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक आदर्श बजट प्रस्तुत होगा. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो गई है. 


'कृषि, उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहेगा ध्यान'
विधानसभा चुनाव होने की वजह से इस बार बजट को लेकर विपक्ष भी पूरी तैयारी कर रहा है. सरकार से जुड़े जानकारों का मानना है कि इस बार बजट में कृषि उद्योग शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखते हुए घोषणा होने वाली है. बजट में सभी वर्ग के लोगों को आकर्षित करने के लिए टैक्स में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है. 


विकास दर की रफ्तार 256 फीसदी की वृद्धि का दावा
शिवराज सरकार के वित्त, वाणिज्य कर, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री जगदीश देवड़ा ने दावा किया है कि मौजूदा दरों पर विगत वर्ष में प्रति व्यक्ति आय में 15.6% की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. बीते एक दशक में प्रति व्यक्ति आय में 256% की वृद्धि हुई है. वर्तमान समय में प्रति व्यक्ति आय 1,40,500 से अधिक है.