एमपी उपचुनाव: वोटिंग के दौरान श्योपुर में कांग्रेस-BJP प्रदेश अध्यक्ष, शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ ने कही ये बात
MP Bypolls 2024: विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. मतदान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी श्योपुर में रहने वाले हैं.
MP By-Election 2024: मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. आज मतदान वाले दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी श्योपुर में रहेंगे. इससे पहले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की तो वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने बदलाव की बात कही.
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी श्योपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल सिंह चौहान के निवास पर रहकर मतदान पर नजर रखेंगे. वे मतदान में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर स्थानीय प्रशासान और निर्वाचन आयोग को अवगत कराएंगे. उनके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल से हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर डेढ़ बजे के करीब शिवपुरी पहुंचेंगे. जहां वे होटल राधिका पैलेस में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और मतदान को लेकर जानकारी लेंगे.
कृषि मंत्री शिवराज ने की वोटिंग की अपील
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि बुधनी और विजयपुर के बहनों भाईयों, लोकतंत्र में मतदान करना हम सबका कर्तव्य है. लोकतंत्र जनता का जनता के लिए जनता द्वारा शासन है, हम वोट के जरिए अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं इसलिए मेरी आपसे अपील है कि वोट जरुर डालिए. हममें से कोई बिना वोट डाले न रहे यही लोकतंत्र की ताकत है. मैं भी अपने परिवार के साथ मतदान कर रहा हूं आप भी मतदान करें.
कमलनाथ ने लिखा, सत्यमेव जयते
पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव का मतदान है. मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील करता हूं. आपका वोट दलबदल की बीमारी का इलाज कर सकता है और सत्ता की निरंकुशता पर अंकुश लगा सकता है. तो आइए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अवश्य मतदान करें. सत्यमेव जयते.
यह भी पढ़ें: विजयपुर और बुधनी सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम