MP News: मध्य प्रदेश में पाड़ा कुश्ती में 400 किलो के 'आंधी' ने चटाई धूल, बादाम का दूध पीकर उतरा था मैदान में
MP News: मध्य प्रदेश में हुई पाड़ा कुश्ती में आंधी नाम के पाड़ा ने कई पाड़ों को धूल चटा दिया है. आंधी जब अपने घर पहुंचा तो गांव में उत्साह का माहौल नजर आया. 400 किलो का पाड़ा बादाम का दूध पीता है.
MP Buffalo Wrestling: मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देपालपुर सहित कई शहर में हुई कुश्तियों में अपनी ताकत का लोहा मनवाने के बाद धनखेड़ी का पाड़ा "आंधी" जब घर पहुंचा तो गांव में उत्साह का माहौल नजर आया. 400 किलो का आंधी बादाम का दूध पीकर कुश्ती के मैदान में उतरता है. सांवेर तहसील के अंतर्गत धरमपुरी के समीप धनखेड़ी गांव में शेर सिंह पंवार ने भैंस के बछड़े याने के पाड़े को बच्चों की तरह पाल-पोसकर तैयार किया है. जोकि करीब 10 साल का हो चुका है और 400 किलो से अधिक वजन के इस पाड़े का नाम आंधी रखा है. किसान शेरसिंह पंवार बताते हैं कि, आमतौर पर लोग पाड़ों को कटने के लिए बेंच देते हैं, लेकिन वह पाड़ा ''आंधी'' को काजू , बादाम और दूध देकर पहलवान बना रहे हैं.
हाल ही में उज्जैन के रलायता में हुई पाड़ा कुश्ती में आंधी ने कई पाड़ों को धूल चटाई. आंधी अब तक मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रतलाम सहित कई जिलों में अपनी ताकत के साथ जीत का लोहा मनवा चुका है. वहीं उज्जैन में पाड़ा कुश्ती आयोजित करने वाले राजेश भाटी की माने तो परंपराओं के इस खेल में इस बार धनखेड़ी का आंधी को सर्वश्रेष्ठ पाड़े से नवाजा गया है. शेर सिंह के बेटे संदीप सिंह बताते हैं कि, पिताजी शौकिया तौर पर इस आंधी को पाल रहे हैं, लेकिन अब हम सबको इससे काफी लगाव हो गया है.
आंधी को देखने आते हैं लोग
बता दें कि आंधी को दूर दराज क्षेत्र से लोग इसे देखने आते हैं. वही एक दिन में करीब हजार से पंद्रह सौ की खुराक आंधी को लगती है. वहीं शेरहर सिंह ने बताया कि पाड़ा कुश्ती से वह इतने प्रभावित हैं कि, आने वाले वर्ष में वह धनखेड़ी गांव में इस कुश्ती का आयोजन स्वयं के खर्चे से करवाएंगे और उचित पुरस्कार भी रखेंगे. शेर सिंह के मित्र अजय सोनी ने भी आंधी की तारीफ की और कहा कि वह धनखेड़ी के इस आंधी की कुश्ती हमेशा प्रत्यक्ष रूप से देखने पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें: MP Politics: CM मोहन यादव के फैसलों पर उमा भारती की प्रतिक्रिया, जानें, क्या बोलीं पूर्व मुख्यमंत्री