Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के बड़ोद थाना क्षेत्र में चार लोगों द्वारा एक बैल की जान लेने के मामले में एमपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उनके मकान पर बुलडोजर चला दिया. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.


बड़ोद थाना क्षेत्र के सांगाखेड़ी स्थित मार्ग पर एक बैल की पेड़ से बांधकर चार लोगों ने हत्या कर दी. आरोपियों को शक था कि बैल ने उनके खेत में फसलों पर का नुकसान पहुंचाया है. इसी आशंका के चलते चारों ने बेरहमी से बैल का कत्ल कर दिया. इस बात की जानकारी हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और नेताओं को लगी तो उन्होंने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा आरोपियों के मकान भी गिरने की मांग उठाई गई.


मंगलवार की सुबह आरोपी राहुल गुर्जर पिता मोहन गुर्जर, सोनू खान, दुर्गा शंकर गुर्जर पिता मोहन गुर्जर, रजाक पिता गनी मोहम्मद के घर पर बुलडोजर चला दिया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. 


तहसीलदार पर भी गिरी गाज


बैल की हत्या के मामले में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार प्रेम नारायण परमार के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई थी. इस मांग के चलते एसडीएम सत्यनारायण बैरवा ने तहसीलदार पटवारी को फिलहाल हटा दिया है. एसडीएम ने बताया कि आरोपियों के अपराध को देखते हुए उनके मकान पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. मकान के अवैध हिस्से को हटाया गया है. 


ये भी पढ़ें:


MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार पर मंथन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा- 'बीजेपी नहीं अपनों की वजह से हारे'