MP News: वन चौकी से लूटी गईं 18 बंदूकें और 652 कारतूस पुलिस ने खेत से कीं बरामद, आरोपी अभी भी फरार
MP News: वन चौकी बाकड़ी में 15-20 अज्ञात लोग चौकी के सुरक्षाकर्मी भोला बारेला और उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर हथियार लूट कर चले गये थे. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के नाम चिन्हित कर लिए हैं.
Burhanpur News: नेपानगर थाना क्षेत्र के बाकड़ी वन चौकी में डकैती के दौरान लूटी हुई बंदूकें और कारतूस तालाब के पास से बरामद कर ली गई. एसपी ने द्वारा प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी. हलांकि डकैती के आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर बताए गए. बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बुधवार दोपहर प्रेस वार्ता कर बताया कि सोमवार देर रात वन चौकी बाकड़ी में 15-20 अज्ञात लोग चौकी के सुरक्षाकर्मी भोला बारेला और उसकी पत्नी के साथ मारपीट किया. इसके बाद बदमाश चौकी के शस्त्रागार की अलमारी में रखी हुई 17 बंदूकें और कारतूस लूटकर ले गए थे.
इस मामले को लेकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी भोला बारेला द्वारा शिकायत की गई थी. इसके बाद नेपानगर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. इस घटना को लेकर पुलिस के आलावा फारेस्ट के कर्मियों की भी मदद लेकर फील्ड में सर्चिंग आपरेशन चलाया गया जिसमें वन में अतिक्रमणकारियों से भी बात करने की प्रयास किया जा रहा था.
खेत में गड्ढे के अंदर से मिला हथियार
एसपी ने बताया कि बुधवार सुबह हमें सूचना मिली थी कि ग्राम बाकड़ी के पास तालाब के किनारे एक खेत में गड्ढे के अंदर यह असला छुपा रखा है. उन्होंने बताया कि तत्काल पुलिस की टीम को उस बताए हुए स्थान पर भेज दिया गया. वहां मौके से मिले हथियारों में 16 नग 12 बोर बंदूक, 1 नग भरमार बंदूक कुल 17 बंदूकें, 12 बोर बंदूक के 652 नग कारतूस और 82 नग चले हुए कारतूस के खोके मिले, जिन्हे बरामद कर लिया गया.
एसपी ने बताया कि इसके लिए करीब 08 लोगों के नाम चिन्हित कर लिए गए हैं जो बाकड़ी गांव के आसपास के ही रहने वाले हैं, जिनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था. एसपी के अनुसार उन सभी की गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी गई है. जल्द से जल्द भी आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
वही करीब 08 लोगों के नाम चिन्हित कर लिए है जो की बाकड़ी ग्राम के आस पास के ही रहने वाले है जिनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है. जल्द से जल्द सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
उमा भारती ने उठाया अमरकंटक के कबीर चबूतरा की बिजली का मुद्दा, कहा- इतने पैसे में हो जाएगा समाधान