शिवपुरी में बसों और स्कूली वाहनों की जांच, ओवरलोडिंग और दस्तावेज पूरे नहीं होने पर हुई कार्रवाई
Shivpuri News: शिवपुरी में परिवहन विभाग ने स्कूल बसों और अन्य वाहनों की जांच की. कई वाहनों के दस्तावेज अधूरे थे और ओवरलोडिंग भी की जा रही थी.
MP News: शिवपुरी में जब परिवहन विभाग ने स्कूल बसों व अन्य वाहनों को चेक किया तो अधिकारी भी चौंक गए. एक तरफ जहां गाड़ियों के दस्तावेज पूरे नहीं थे, वहीं दूसरी तरफ ओवरलोडिंग व अन्य नियम विरुद्ध गाड़ियां चलाई जा रही थी. इस दौरान सात गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए सभी को अल्टीमेटम दिया गया है.
शिवपुरी के डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा ने बताया कि स्कूल में अटैच वाहनों को लेकर जांच करते हुए अभियान चलाया गया. इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ परिवहन विभाग की टीम भी मौजूद थी. आरटीओ रंजना कुशवाह के नेतृत्व में वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई.
उन्होंने बताया कि इस चेकिंग के दौरान सात वाहन ऐसे सामने आए जिनमें दस्तावेज पूर्ण नहीं थे. वाहन बिना परमिट, बिना फिटनेस के ओवरलोड कर चलाए जा रहे थे. ऐसे सात वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उनसे अर्थदण्ड वसूला गया है. इसके अलावा स्कूल संचालकों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपूर्ण दस्तावेज वाले वाहनों को अपने स्कूल में अटैच न करें. जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अभियान की वजह से कई वाहन चालकों ने वाहन ही सड़क पर नहीं उतारे.
आगे भी चलाया जाएगा अभियान
शिवपुरी आरटीओ रंजना कुशवाह ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा, इसलिए वाहन चालकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि वे दस्तावेजों को पूर्ण कर ही वाहनों को चलाएं. इसके अलावा जिन वाहनों में कमियां पाई गई है, उन्हें भी दुरुस्त करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें: तैयारियां पूरी, कल से होगी इज्तिमा की शुरुआत, 12 लाख लोगों के आने का अनुमान