MP By-Election 2024: बुधनी विधानसभा उपचुनाव बीजेपी-कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस से बगावत करने वाले युवा नेता अर्जुन आर्य को सपा ने बुधनी से अपना प्रत्याशी बनाया है. 


दो दिन पहले ही युवा नेता अर्जुन आर्य ने कांग्रेस से अपना इस्तीफा दिया है, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.


बुधनी विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को उम्मीदवार बनाया है. अब इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. सपा ने कांग्रेस से बगावत करने वाले अर्जुन आर्य को उम्मीदवार बनाया है. 


'बिकाऊ नहीं, टिकाऊ उम्मीदवार चाहिए'
युवा नेता अर्जुन आर्य ने दो दिन पहले ही कांग्रेस से अपना इस्तीफा दिया है. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेजा है. इधर सपा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अर्जुन आर्य ने फिर एक वीडियो वायरल किया, जिसमें वह कह रहे हैं कि दीपावली पर्व के साथ ही बुधनी में लोकतंत्र का महापर्व भी आ गया है. इस महापर्व में आपको और हमको बुधनी विधानसभा से ऐसे व्यक्ति का चुनाव करना है जो न गुमनाम हो न बिकाऊ हो." 


उन्होंने कहा, "जो सच्चा और अच्छा हो, जो जनता के हितों की लड़ाई लड़ता हो, जो सड़क से लेकर जेल तक जनता के लिए संघर्ष करता हो, जो किसानों, दतिलों, पिछड़ों, आदिवासियों की आवाज उठाता हो. जो गरीबों के बच्चों की शिक्षा, उनके स्वास्थ्य की चिंता करता हो, जो गौमाता के लिए हर दम सुरक्षा के लिए तत्पर रहता हो, जिसके हृदय में संवेदना हो. मैं समझता हूं आज ऐसे प्रत्याशी की बुधनी विधानसभा को आवश्यकता है. तमाम प्रत्याशियों को हमने पहले भी देखा है, यह तमाम प्रत्याशी अलग-अलग विधानसभा में पहले भी लड़े हैं और जीतने के बाद कुछ तो गुमनामी में चले जाते हैं."


उन्होंने आगे कहा, "कुछ टिकट मिलने पर बिक जाते हैं ओर यह इनको भी नहीं पता कि यह कब बिकेंगे. क्योंकि इनके आका जो ऊपर बैठे हैं वह इनका सौदा करते हैं. यह गुलाम हैं. मैं समझता हूं कि अब आप और हमारा कर्तव्य बनता है कि अब हमें टिकाऊ उम्मीदवार की आवश्यकता है. एक सच्चे और अच्छे व्यक्ति की आवश्यकता है जो बुधनी विधानसभा क्षेत्र के जनता की चिंता करे ओर किसानों के लिए हरदम तत्पर हो, मैं समझता हूं ऐसा व्यक्ति आएगा तो गांव, गरीब, गरीब और मजदूर की लड़ाई लड़ेगा और ओर उस लड़ाई को विधानसभा तक लेकर जाएगा. यहां के हितों की रक्षा करें. इस अवसर पर मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जिन्होंने मुझे बुधनी विधानसभा की जनता के बीच जाने का अवसर दिया. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और बुधनी विधानसभा की जनता को प्रणाम करता हूं."


यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: MVA में कब तक फाइनल होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला? संजय राउत बोले- 'त्याग करना पड़ता है'