Madhya Pradesh Bypoll 2024: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी के कमलेश शाह से मिली हार के बाद कांग्रेस ने अब श्योपुर जिले के विजयपुर सीट के उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बैठक की और चुनावी रणनीति पर चर्चा की.


विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रहें रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. पिछले दिनों ही उन्हें डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. रामनिवास रावत विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे चुके हैं. विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट से जीते राम निवास के बीजेपी में जाने के बाद ये सीट रिक्त हुई है, जिसपर उपचुनाव होना तय है.


विजयपुर सीट जीतने के लिए कांग्रेस बना रही रणनीति


हालांकि, चुनाव आयोग की तरफ से तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी की हुई बैठक में आने वाले समय में होने वाले उपचुनाव को लेकर विचार मंथन हुआ और कार्यकर्ताओं से चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगाने की अपील की गई. इसके साथ ही ऐसी कमजोरियों को चिह्नित किया गया जो चुनाव में कांग्रेस की जीत में बाधा बन सकती है.


अमरवाड़ा उपचुनाव की मतगणना में हुई गड़बड़ी- जीतू पटवारी


कांग्रेस का मानना है कि अमरवाड़ा के उपचुनाव में कांग्रेस को हार मिली है, मगर मुकाबला नजदीकी का रहा. अब आने वाले समय में विजयपुर का चुनाव है, जिसमें कांग्रेस की जीत होगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि 17 राउंड की मतगणना के बाद गिनती एक घंटे के लिए रोक दी गई थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से पहले ही गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी और वही हुआ.


ये भी पढ़े: MP: एमपी के 5 बड़े शहरों का होगा CMP सर्वे, जानें- क्या हैं इसके फायदे?