Madhya Pradesh Bypoll 2024: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर कशमकश भरे मुकाबले में चुनाव हारने के बाद अब कांग्रेस ने बुदनी-विजयपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव पर फोकस करना शुरू कर दिया है. उपचुनाव की तैयारियों को लेकर आज शुक्रवार (2 अगस्त) को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुदनी पहुंचें. यहां पटवारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया. 


बुदनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी खुद ही लीड कर रहे हैं. इसी के चलते हफ्ते में दूसरी बार जीतू पटवारी बुदनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि बुदनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इटावा कला में कांग्रेस कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम इटावाकला के माणक पैलेसे में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.


बुदनी-विजयपुर में होना है उपचुनाव
दरअसल, मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुदनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. बुदनी विधानसभा सीट से विधायक रहे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं, जबकि विजयपुर सीट से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. ऐसे में प्रदेश की दोनों ही सीटें खाली हैं. ऐसे में इन दोनों ही सीटों पर आगामी दिनों में उपचुनाव होना है.


बीना सीट पर भी संशय
इधर लोकसभा चुनाव से पहले दलबदल की राजनीति के दौरान बीना से विधायक निर्मला सप्रे ने भी कांग्रेस को छोड़कर सीएम की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी. हालांकि, उन्होंने अभी तक विधायकी पद से इस्तीफा नहीं दिया है. कांग्रेस द्वारा विधायक निर्मला सप्रे की विधायकी खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत भी की गई है, माना जा रहा है कि आगामी दिनों में बीना विधानसभा भी खाली हो सकती है.



इसे भी पढ़ें: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रिटायर पीटी टीचर के छू लिए पैर, कहा- ये कार्यक्रम मेरे लिए यादगार...