MP By Election 2024: मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सबसे रोचक बात यह देखने को मिल रही है कि महिलाओं में काफी उत्साह है. खासतौर पर विजयपुर विधानसभा सीट पर महिलाएं बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलकर मतदान कर रही है. दोनों विधानसभा सीटों के उपचुनाव में 5 लाख 22000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट पर आज हो रहे मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 


बीजेपी-कांग्रेस की प्रतिष्ठा का बना सवाल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी विजयपुर में हो रहे चुनाव पर नजर रखेंगे. दोनों ही प्रदेश अध्यक्ष श्योपुर पहुंच रहे हैं. कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के पार्टी छोड़ने के बाद यहां पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस उप चुनाव में रामनिवास रावत बीजेपी से प्रत्याशी है जबकि कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है. विजयपुर का उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. 


यहां पर मतदान के पहले हिंसक घटनाएं भी हो चुकी है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि शाम तक मतदान का प्रतिशत काफी ऊपर जाएगा. दोनों ही विधानसभा सीटों पर हो रहे हैं. उपचुनाव में शाम 7:00 बजे तक मतदान किया जा सकेगा.


विजयपुर में महिलाओं की पोलिंग बूथ पर कतार
विजयपुर उपचुनाव सीट पर 2,54,000 वोटर है. इनमें महिलाओं की संख्या आधी है. महिला मतदाता की संख्या 1,21,000 से अधिक बताई जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी ने महिलाओं को आकर्षित करने के लिए कई दांव भी खेले हैं. विजयपुर में समाचार लिखे जाने तक 15% से अधिक मतदान हो चुका था. यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा पुलिस की मौजूदगी में सभी पोलिंग बूथों का दौर कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: विजयपुर और बुधनी सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम