Madhya Pradesh Bypoll 2024: मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस विजयपुर विधानसभा सीट पर पूरी ताकत लगा रही है. यहां पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी मैदान में उतार दिया गया है. इस बीच आज गुरुवार (7 नवंबर) को सचिन पायलट विजयपुर में आम सभा करेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि 7 नवंबर को विजयपुर विधानसभा सीट के गोरस कराहल में आम सभा आयोजित की गई है. 


उन्होंने कहा कि इस आम सभा में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं.


लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी आ चुके हैं पायलट
इसके बाद वे इंदौर होते हुए हवाई मार्ग से गोरस कराहल पहुंचेंगे. श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट के गोरस, कराहल में दोपहर तीन बजे आमसभा का आयोजन किया गया है, जिसे कांग्रेस नेता संबोधित करेंगे. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का मध्य प्रदेश के चुनाव से काफी नजदीकी नाता रहा है. मध्य प्रदेश में साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भी सचिन पायलट कई विधानसभा सीटों पर प्रचार करने आ चुके हैं. साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भी सचिन पायलट ने कुछ लोकसभा सीटों पर आमसभा को संबोधित किया था. अब उपचुनाव में भी सचिन पायलट को बुलाया गया है. 


विकास के मुद्दे के आगे सारे नेता फीके- सीएम मोहन 
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि विकास के मुद्दे के आगे कांग्रेस के सारे दांव पेंच फीके साबित होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्य प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध है और जनता इस बात को भली-भांति जानती है. इसी वजह से दोनों ही विधानसभा सीटों पर प्रचार करने के लिए कोई भी मैदान में उतर जाए, फर्क पड़ने वाला नहीं है.


यह भी पढ़ें: एमपी के किसी भी थाना परिसर में नहीं होगा मंदिर का निर्माण, हाई कोर्ट ने लगाई रोक