MP By Election 2024 Results: मध्य प्रदेश के विधानसभा के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को 50-50 का परिणाम मिला है. एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की जबकि दूसरी सीट पर कांग्रेस ने अपना परचम लहरा दिया है. कांग्रेस शुरू से ही विजयपुर में अपना पलड़ा भारी बता रही थी. यहां पर भारतीय जनता पार्टी को मिली शिकायत के कई महत्वपूर्ण कारण माने जा रहे हैं.
7,288 वोटों से हारे वन मंत्री
मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव के परिणाम भारतीय जनता पार्टी को झटका दे दिया है. विजयपुर उपचुनाव में सरकार के वन मंत्री रामनिवास रावत हार चुके हैं. उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7,288 मतों से पराजित कर दिया. यह हार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को प्रत्याशित नहीं थी. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक कांग्रेस शुरू से ही बिकाऊ और टिकाऊ का मुद्दा जनता के बीच उठा रही थी. जनता ने बिकाऊ के स्थान पर टिकाऊ को चुना.
मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस का एक सदस्य और बढ़ गया है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि विजयपुर में चुनावी परिणाम को लेकर पार्टी मंथन कर रही है.
कांग्रेस ने लगाई थी अपनी पूरी ताकत
विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का सबसे बड़ा कारण यह है कि कांग्रेस के सभी नेताओं ने विजयपुर में पूरी ताकत लगा दी थी. बीजेपी भी इस सीट को भी जीता हुआ मान रही थी इसलिए बीजेपी ने पूरा फोकस विजयपुर पर नहीं किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पूरे समय विजयपुर में लगे रहे.
हिंसा के वीडियो वायरल और बीजेपी पर लगे आरोप
विजयपुर में उपचुनाव के पहले हिंसा की कुछ वारदातें हुई, जिसमें कांग्रेस की तरफ से बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत पर कई आरोप लगाए गए. कांग्रेस की जीत की वजह यह भी मानी जा रही है. हालांकि बीजेपी ने सभी आरोपों पर सफाई भी दी मगर मतदाता तक पूरी बात समय के पहले नहीं पहुंच पाई.
कांग्रेस ने चलाया अमीरी-गरीबी का कार्ड
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर में पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर छोटी-छोटी नुक्कड़ सभा ली. इन सभाओं में उन्होंने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी काफी अमीर है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बेहद गरीब है. कांग्रेस ने जनता के बीच अमीरी और गरीबी का कार्ड चलाया. इसका भी फायदा कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में मिला.
यह भी पढ़ें: WATCH: विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर क्या बोले जीतू पटवारी? BJP ने उठाई रिकॉउंटिंग की मांग