Vijay Assembly Constituency: मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान भी हो गया है. यहां 13 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 23 नवंबर को परिणाम आएंगे. दरअसल, विजयपुर विधानसभा सीट से तत्कालीन कांग्रेस नेता व विधायक रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन कर ली थी और बाद में विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया था. 


लोकसभा चुनाव से पहले जारी दल बदल की राजनीति में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्हें मध्यप्रदेश सरकार में वन मंत्री बनाया है. इधर विधायकी पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. बीजेपी ने रामनिवास रावत को ही अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. 


9 बार कांग्रेस, 6 बार बीजेपी को मिला मौका
बात करें विजयपुर विधानसभा सीट की तो यहां बराबरी का मुकाबला नजर आ रहा है. बीते 67 साल के दौरान यहां 15 बार विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें 9 बार कांग्रेस जीती है, जबकि 6 बार बीजेपी विजयी हुई. 


आदिवासी वोटर तय करेंगे हार-जीत
विजयपुर विधानसभा सीट पर 2 लाख 54 हजार मतदाता हैं. इसी सीट पर लगभग 60 हजार आदिवासी मतदाता बताए जाते हैं. इस सीट पर अब तक आदिवासी वोटर ही प्रत्याशियों की जीत-हार में मुख्य भूमिका निभाते हैं. आदिवासी मतदाताओं का जिस ओर झुकाव होता है, उसी पार्टी की जीत सुनिश्चित होती है. 


विजयपुर में अब तक चुने गए विधायक
वर्ष 1957 में कांग्रेस से लक्ष्मीचंद विधायक चुने गए थे
इसके बाद 1962 में कांग्रेस के नवलकिशोर
1967 में जनसंघ से जगमोहन सिंह
1972 में जगमोहन सिंह (जनसंघ)
1977 में अजीत कुमार (जनता पार्टी)
1980 में जगमोहन सिंह (कांग्रेस)
1985 में बाबूलाल मेवरा (बीजेपी)
1990 में रामनिवास रावत (कांग्रेस)
1993 में रामनिवास रावत (कांग्रेस)
1998 में बाबूलाल मेवरा (बीजेपी)
2003 में रामनिवास रावत (कांग्रेस)
2008 में रामनिवास रावत (कांग्रेस)
2013 में रामनिवास रावत (कांग्रेस)
2018 में सीताराम आदिवासी (बीजेपी) 


2023 के चुनाव में रामनिवास रावत कांग्रेस से विजयी हुए थे. हालांकि बाद में उन्होंने बीजेपी जॉइन की और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. अब विजयपुर में उपचुनाव हो रहे हैं, जिसमें बीजेपी ने रामनिवास रावत को ही अपना प्रत्याशी बनाया है.


यह भी पढ़ें: कौन हैं कांग्रेस से बगावत करने वाले अर्जुन आर्य, जिन्हें अब समाजवादी पार्टी ने बनाया उम्मीदवार?